whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट, 𝐒𝐌𝐒, 𝐂𝐚𝐥𝐥 or 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐀𝐩𝐩 के इग्नोर करें ऐसे मैसेज

Chakshu app platform reporting fraud calls and texts: चक्षु केंद्र सरकार का ऐप है, जिसमें आप साइबर ठगी से संबंधित कोई भी शिकायत कर सकते हैं।
04:36 PM Sep 14, 2024 IST | Amit Kasana
करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट  𝐒𝐌𝐒  𝐂𝐚𝐥𝐥 or 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐀𝐩𝐩 के इग्नोर करें ऐसे मैसेज

Chakshu app platform reporting fraud calls and texts: जमाना ऑन लाइन का है, इससे लोगों का समय बचता है और बचत भी होती है। लेकिन इसके साथ ही साइबर ठगी का शिकार होने का खतरा भी बढ़ा है। कुछ ठग लोगों को उनका आधार कार्ड बंद होने, घर का गैस कनेक्शन या बैंक अकाउंट बंद होने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं।

Advertisement

यहां करें अपनी शिकायत?

हाल ही में केंद्र सरकार ने इसके लिए चक्षु ऐप (Chakshu) लॉन्च किया है। जिसमें आप साइबर ठगी से बचने के रास्ते जान सकते हैं। अगर आप किसी तरह ठगी के शिकार हो भी जाते हैं तो आप यहां अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आप प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। अब प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने इस पर अलर्ट जारी किया है। पीआईबी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए एक पोस्ट के अनुसार कुछ ठग लोगों को फोन करते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Google ने बिहार की बेटी को दिया 60 लाख का पैकेज, सोशल मीडिया पर बनीं स्टार

Advertisement

इन बातों का जताते हैं डर

ठग फोन कर या मैसेज भेजकर आपका बैंक अकाउंट बंद होने, मोबाइल सिम कार्ड खत्म होने या फिर कोई सरकारी स्कीम बता कर आपसे ओटीपी या अन्य माध्यम से आपके बैंक अकाउंट को हैक कर लेते हैं। कई बार लिंक पर पेमेंट ऑप्शन भेजकर आपके क्रेडिट कार्ड से भी पैसे निकालकर आपको चूना लगा सकते हैं। केंद्र सरकार के अनुसार ऐसे ठगों की किसी बातों में न आएं और तुंरत इसकी Chakshu ऐप पर शिकायत करें।

साइबर क्राइम के 65000 केस सामने

एक रिपोर्ट के अनुसार देश में साइबर क्राइम के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार बीते 10 साल में साइबर क्राइम के 65000 केस सामने आए हैं। इन मामलों में पीड़ितों से करीब 4.69 लाख करोड़ रुपए की ठगी की गई

ये भी पढ़ें: बिना सिम के चलेगा फोन! डिजिटल सिम देने का झांसा देकर महिला से ठगे 27 लाख

ये भी पढ़ें: दुनिया को डराने वाले ‘मॉडर्न नास्त्रेदमस’ कौन? 4 भविष्यवाणियां सच हुईं, अब की 5 और Predictions

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो