whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cyclone Dana: 120kmph की रफ्तार से भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच टकरा सकता है तूफान

Cyclone Dana: दिल्ली-NCR में चलेगी ठंडी हवा, इन शहरों में तेज बारिश होने का अनुमान। मौसम विभाग के अनुसार जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलें बाहर।
05:01 PM Oct 24, 2024 IST | Amit Kasana
cyclone dana  120kmph की रफ्तार से भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच टकरा सकता है तूफान
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट-गूगल

Cyclone Dana LIVE updates: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफान Dana ने विकराल रूप ले लिया है। यही वजह है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल सुबह तक उड़ानें बंद कर दी गई हैं। अनुमान है कि इससे करीब 50 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ेगा। वहीं, तूफान प्रभावित एरिया की करीब  150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान दाना बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। मौमस विभाग के अनुसार तूफान 25 अक्टूबर को तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच टकराने की आशंका है। इस दौरान इसकी रफ्तार 120 किमी/घंटा तक होगी।

Advertisement

बता दें तूफान का असर हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में दिखाई दे रहा है। यहां तेज स्पीड में हवा चल रही है और मूसलाधार बारिश हो रही है। गुरुवार दोपहर को मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार दाना के आज मध्यरात्रि से 25 अक्टूबर की सुबह के दौरान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों पर पार करने की संभावना है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: BSEB Exam 2024: जारी हो गई Bihar Board sent-up 2024 एग्जाम की डेट, चेक करें डिटेल

तूफान का लोगों पर ये पड़ेगा असर, सरकार ने किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चल रही है और भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा में रेड अलर्ट जारी किया है। तूफान को देखते हुए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं। सरकार ने लोगों से घर से बाहर न निकलने और तटों से दूर रहने की सलाह दी है।

दिल्ली NCR में चलेंगी ठंडी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार तूफान दाना के चलते दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और एनसीआर के अन्य जगहों पर ठंडी हवा चलेगी। यहां सुबह और शाम ठंड रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार यहां 20 से 30kmph की स्पीड से हवा चल सकती है। ऐसे में बुजुर्ग और बच्चे इससे अपना बचाव करें। तड़के सैर करने से बचें। इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक में अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी। इसके अलावा केंद्रपाड़ा, जगतसिंगपुर केंदुझार, जाजपुर, कटक, ढेंकनाल, खोरदा और पुरी में तेज बारिश होने का अनुमान बना हुआ है। उधर,  मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हावड़ा, हुगली, कोलकाता और बांकुरा में बारिश होगी।

ये भी पढ़ें: Special Trains 2024: दिवाली-छठ पर रेलवे का लोगों को तोहफा, चलेंगी 7000 स्पेशल ट्रेन, 200000 यात्री ज्यादा कर सकेंगे सफर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो