whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cyclone Fengal का दिखने लगा असर, भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों में स्कूल बंद

IMD Cyclonic Storm Alert: देश में चक्रवाती तूफान का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसका ज्यादा असर साउथ स्टेट में दिख रहा है। तूफान की वजह से कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है।
07:28 AM Nov 28, 2024 IST | Shabnaz
cyclone fengal का दिखने लगा असर  भारी बारिश की चेतावनी  इन इलाकों में स्कूल बंद

IMD Cyclonic Storm Alert: बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव के कारण तूफान के हालात बन गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तूफान का अलर्ट जारी किया है। इस फेंगल तूफान का ज्यादा असर तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में दिखाई दे रहा है, जहां पर रेड अलर्ट जारी किया है। ये तूफान 3 किमी प्रति घंटे रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने पुडुचेरी और कराईकल में सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

Advertisement

28 नवंबर को तूफान का असर

फेंगल तूफान को लेकर मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। जिसमें 28 और 29 नवंबर को अगले श्रीलंका तट को घेरते हुए तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई। जहां पर भारी बारिश होगी उसमें चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू समेत तमिलनाडु के शहरों के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal Alert: चक्रवाती तूफान में बदलेगा फेंगल, जानें आज कहां-कहां मचा सकता है तबाही

Advertisement

आज स्कूलों में छुट्टी

बिगड़ते मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने 28 नवंबर को चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, पुदुकोट्टई, शिवगंगा और अरियालुर में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही निवासियों को सतर्क रहने और बहुत जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग  का कहना है कि जितना हो सके घर पर ही रहें, बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें।

Advertisement

किन इलाकों में तूफान का असर?

तमिलनाडु में पिछले 2 दिनों से बहुत तेज बारिश हो रही है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। तूफान की वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठती दिख रही हैं। वहीं, कई तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। इसके साथ ही तूफान का असर पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह दिख रहा है।

चक्रवाती तूफान का की वजह से देश के कई इलाकों में जमा देने वाली ठंड का एहसास हो सकता है। तूफान का जिन राज्यों में असर दिखेगा उसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश का नाम शामिल है, जहां पर तापमान तेजी से गिर सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो