Cyclone Fengal का दिखने लगा असर, भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों में स्कूल बंद
IMD Cyclonic Storm Alert: बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव के कारण तूफान के हालात बन गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तूफान का अलर्ट जारी किया है। इस फेंगल तूफान का ज्यादा असर तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में दिखाई दे रहा है, जहां पर रेड अलर्ट जारी किया है। ये तूफान 3 किमी प्रति घंटे रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने पुडुचेरी और कराईकल में सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।
28 नवंबर को तूफान का असर
फेंगल तूफान को लेकर मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। जिसमें 28 और 29 नवंबर को अगले श्रीलंका तट को घेरते हुए तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई। जहां पर भारी बारिश होगी उसमें चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू समेत तमिलनाडु के शहरों के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal Alert: चक्रवाती तूफान में बदलेगा फेंगल, जानें आज कहां-कहां मचा सकता है तबाही
आज स्कूलों में छुट्टी
बिगड़ते मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने 28 नवंबर को चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, पुदुकोट्टई, शिवगंगा और अरियालुर में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही निवासियों को सतर्क रहने और बहुत जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है कि जितना हो सके घर पर ही रहें, बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें।
किन इलाकों में तूफान का असर?
तमिलनाडु में पिछले 2 दिनों से बहुत तेज बारिश हो रही है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। तूफान की वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठती दिख रही हैं। वहीं, कई तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। इसके साथ ही तूफान का असर पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह दिख रहा है।
चक्रवाती तूफान का की वजह से देश के कई इलाकों में जमा देने वाली ठंड का एहसास हो सकता है। तूफान का जिन राज्यों में असर दिखेगा उसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश का नाम शामिल है, जहां पर तापमान तेजी से गिर सकता है।