Cyclone Michaung: भारी बारिश के बाद चैन्नई में सड़क पर घूमता दिखा मगरमच्छ, Video वायरल
Cyclone Michaung: चैन्नई में साइक्लोन मिचौंग से आई बाढ़ के बीच सड़क पर घूमते एक मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो रहा है। यह मगरमच्छ चैन्नई के पास स्थित पेरुंगलाथुर में सड़क पार करते दिखाई दिया। सड़क पर पानी में तैरते मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ झाड़ियों में गायब होने से पहले किनारे पर रेंग रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु की पर्यावरण और जलवायु विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहु ने कहा कि शहर के कई जल निकायों में कुछ मगरमच्छ हैं जो बारिश के कारण बाहर आ गए हैं। इन्हें अगर छेड़ा जाता है तो यह खतरनाक हो सकते हैं। वरना कोई दिक्कत नहीं है।
मामले में वंडालूर स्थित जूलाॅजिकल पार्क के सहायक निदेशक मणिकंद प्रभु ने कहा कि भारी बारिश के कारण मगरमच्छ झील से बाहर आ गया था। फिलहाल रेंज के अधिकारी सतर्क हो गए हैं और उस पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
मगरमच्छ की लोकशन पता करने में जुटी वन विभाग की टीम
प्रभु ने आगे कहा कि भारी बारिश के कारण मगरमच्छ की वास्तविक लोकेशन पता नहीं चल पाई है। लेकिन फिलहाल वह जगह पर मौजूद नहीं है जहां वह दिखा था। बता दें साइक्लोन मिचैंग के कारण चैन्नई में भारी बारिश हुई। जिसके बाद रिहायशी समेत कई इलाकों में पानी भर गया है।
चैन्नई समेत 5 जिलों में सरकार ने 4 दिन का पब्लिक हाॅलीडे घोषित किया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय बंद कर दिये गये हैं। उड़ानें रोक दी गई है। सेना और एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ वाले इलाके से लोगों को निकालने में जुटी है। वहीं आईएमडी के अनुसार साइक्लोन मिचौंग के मंगलवार दोपहर तक आंध्रप्रदेश के तट तक पहुंचने की उम्मीद है।