whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बंगाल-बांग्लादेश में तूफान 'रेमल' का लैंडफाॅल शुरू, 135 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, PM मोदी ने की समीक्षा बैठक

West Bengal Cyclone Remal latest Update: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात रेमल आज रात 12 बजे बंगाल के तट से टकराएगा। इससे पहले आईएमडी ने चेतावनी जारी कर मछुआरों को समुद्र के नजदीक नहीं जाने की सलाह दी है।
07:42 PM May 26, 2024 IST | Rakesh Choudhary
बंगाल बांग्लादेश में तूफान  रेमल  का लैंडफाॅल शुरू  135 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं  pm मोदी ने की समीक्षा बैठक
पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

West Bengal Cyclone Remal latest Update: बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रेमल 13 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी के अनुसार तूफान रेमल का बंगाल और बांग्लादेश में लैंडफाॅल शुरू हो चुका है। जोकि लगातार 4 घंटे तक चलेगा। आईएमडी के वैज्ञानिक सोमनाथ दत्ता के आज रात 12 बजे यह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में सागर आइलैंड और खेपुपाड़ा के तट से टकराएगा। इस दौरान इसकी गति 135 किमी./प्रति घंटा होगी। आईएमडी के अनुसार इस दौरान 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। बंगाल के उत्तर 24 परगना के निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना हैं इस बीच मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। फिलहाल कोलकाता के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चक्रवात से निपटने की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की।

Advertisement

गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की हैं इसके अलावा 5 और टीमों को स्टैंडबाय पर रखा है। सेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड की टीमें पहल से ही तैनात कर दी गई है। वहीं तूफान के कारण कोलकाता नेताजी सुभाष बोस हवाई अड्डा दोपहर 12 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 394 उड़ानें भी कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं बंगाल में 1.10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Advertisement

भारतीय नौसेना ने रेमल तूफान के चलते SOP के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Advertisement

एनडीआरएफ के पूर्वी जोन के प्रमुख ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन और एनडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से 5 लाख से अधिक तिरपाल लोगों में बांटे गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया है।

बंगाल में समुद्री तटों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।

खबर अपडेट की जा रही है

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो