बंगाल-बांग्लादेश में तूफान 'रेमल' का लैंडफाॅल शुरू, 135 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, PM मोदी ने की समीक्षा बैठक
West Bengal Cyclone Remal latest Update: बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रेमल 13 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी के अनुसार तूफान रेमल का बंगाल और बांग्लादेश में लैंडफाॅल शुरू हो चुका है। जोकि लगातार 4 घंटे तक चलेगा। आईएमडी के वैज्ञानिक सोमनाथ दत्ता के आज रात 12 बजे यह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में सागर आइलैंड और खेपुपाड़ा के तट से टकराएगा। इस दौरान इसकी गति 135 किमी./प्रति घंटा होगी। आईएमडी के अनुसार इस दौरान 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। बंगाल के उत्तर 24 परगना के निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना हैं इस बीच मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। फिलहाल कोलकाता के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चक्रवात से निपटने की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की।
#WATCH | PM Narendra Modi chairs a meeting to review response and preparedness for Cyclone Remal
Cyclone Remal is to make landfall today, at midnight between Bangladesh and adjoining West Bengal coasts, as per IMD. pic.twitter.com/47KsrXOxc9
— ANI (@ANI) May 26, 2024
गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की हैं इसके अलावा 5 और टीमों को स्टैंडबाय पर रखा है। सेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड की टीमें पहल से ही तैनात कर दी गई है। वहीं तूफान के कारण कोलकाता नेताजी सुभाष बोस हवाई अड्डा दोपहर 12 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 394 उड़ानें भी कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं बंगाल में 1.10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
एनडीआरएफ के पूर्वी जोन के प्रमुख ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन और एनडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से 5 लाख से अधिक तिरपाल लोगों में बांटे गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया है।
खबर अपडेट की जा रही है