Cyrus Mistry's accident: कार की चिप डिकोडिंग के लिए भेजी जाएगी जर्मनी, जानें पुलिस ने कार कंपनी से किए कौन से 5 सवाल
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में सड़क हादसे में उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत में पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार निर्माता कंपनी से इन सवालों का जवाब देने को कहा है। पुलिस ने कहा कि ये वाहन उचित परीक्षण के बाद ही प्लांट से बाहर निकलते हैं। “ऐसी स्थिति में, टक्कर के प्रभाव पर निर्माता कंपनी की जांच रिपोर्ट जरूरी है।
अभी पढ़ें – Amit Shah: 8 सितंबर को करेंगे सहकारिता मंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन
Cyrus Mistry's accident: Chip to be sent to Germany, Police ask car manufacturer "if any mechanical fault"
Read @ANI Story | https://t.co/BF1MN6JWNZ#CyrusMistryAccident #CyrusMistry pic.twitter.com/B5vbgo1soT
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
पुलिस ने कार कंपनी से किए पांच प्रमुख सवाल
-हादसे के वक्त एसयूवी के एयरबैग क्यों नहीं खुले
-क्या वाहन में कोई यांत्रिक खराबी थी?
-कार का ब्रेक फ्लुइड क्या था?
-क्या टक्कर के बाद स्टीयरिंग लॉक हो गया था?”
-टायर का दबाव क्या था?”
चिप डिकोड होगा
पुलिस ने इन सभी सवालों के जवाब कार निर्माता टीम को अपनी रिपोर्ट में देने को कहा है। सूत्रों के अनुसार कार निर्माता कंपनी ने पालघर पुलिस को सूचित किया है कि वाहन की डेटा रिकॉर्डर चिप डिकोडिंग के लिए जर्मनी भेजे रही है। जर्मनी से डिकोडिंग के बाद एसयूवी के बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई जाएगी।
रिपोर्ट से यह पता चलेगा
पुलिस सूत्रों की मानें तो कार कंपनी से रिपोर्ट आने में कई दिन लग सकते हैं। रिपोर्ट में ही डेटा रिकॉर्डर से हादसे के समय वाहन की सही स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। चिप में ही ब्रेक, एयर बैग और अन्य मशीनरी कैसे काम कर रही थी, इसकी जानकारी होगी। इसके अलावा हादसे के वक्त कार की रफ्तार भी पता चल जाएगी।
अभी पढ़ें – Gujarat: 400 घरों में हैरतअंगेज चोरी, दीवारें छोड़कर सब कुछ ले उड़े चोर, खिड़की-दरवाजे भी नहीं छोड़े
गति का पता चलेगा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वाहन की गति का अनुमान विभिन्न वीडियो फुटेज के आधार पर लगाया जाएगा। वाहन की औसत गति तो पता चल जाएगी लेकिन अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों पर वाहन की गति का अंदाजा लगाना असंभव है। इसलिए दुर्घटना के समय वाहन की गति जो भी रही होगी, सटीक जानकारी डेटा रिकॉर्डर से विस्तृत जानकारी मिलने के बाद ही सामने आएगी। बता दें सायरस रविवार दोपहर 1:25 बजे उदवाडा से निकले थे और हादसा दोपहर करीब 2:28 बजे हुआ। इसलिए उन्होंने करीब 60 से 65 किलोमीटर की दूरी 1 घंटे 2 मिनट में तय की थी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें