5000 करोड़ कीमत, 518 किलोग्राम वजन, 2 राज्यों की पुलिस ने बरामद की इस दवा कंपनी से कोकेन
Drug Smuggling Case: दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में करीब 5000 करोड़ रुपये कीमत की 518 किलोग्राम कोकेन बरामद की है। पुलिस टीम ने रविवार को गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड नामक दंवा कंपनी की तलाशी में ये कोकेन बरामद की।
बता दें इससे पहले 1 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली के स्पेशल सेल ने महिपालपुर में तुषार गोयल नाम व्यक्ति के गोदाम पर छापेमारी करके 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की बड़ी खेप को जब्त किया था। इसके बाद जांच के दौरान 10 अक्टूबर 2024 को इसी मामले में दिल्ली के रमेश नगर की एक दुकान से लगभग 208 किलो कोकेन बरामद हुई थी।
Delhi police seized over 560 kg of cocaine and 40kg of hydroponic marijuana estimated to be worth Rs 5600 crores.
The main accused and kingpin of the drug cartel is Tushar Goyal. pic.twitter.com/C0CjkzVJBD
— Anshul Saxena (@AskAnshul) October 3, 2024
कुल 13000 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद
दिल्ली के मामले में जांच के दौरान पता चला कि ये सब नशीला पदार्थ फार्मा सलूशन सर्विसेज नाम की कंपनी का था और यह मादक पदार्थ गुजरात के अंकलेश्वर की अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी से आया था। जांच एजेंसियों के अनुसार इस पूरे मामले में अब तक कुल 1289 किलोग्राम कोकेन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक थाईलैंड की मारिजुआना बरामद हो चुकी है, जिसकी कुल कीमत 13000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
ये भी पढ़ें: अनाथ आश्रम में रहे, डिलीवरी बॉय बने; बिना UPSC एग्जाम दिए कैसे IAS अधिकारी बने अब्दुल?
इन राज्यों में पहुंचाना था ड्रग्स
हजारों करोड़ की ड्रग्स बरामदगी मामले में दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस का सयुंक्त ऑपरेशन चलाया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये नशीला पदार्थ दिवाली 2024 और नए साल 2025 में दिल्ली, यूपी, बिहार, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र समेत अलग-अलग राज्यों में पहुंचाना था। लेकिन इससे पहले जांच एजेंसियों ने इस ड्रग्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है।