whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिवाली और छठ पूजा पर घर जाना है, नो टेंशन, रेलवे ने किया है ट्रेनों का फुल इंतजाम, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। अब आपको घर जाने के लिए टिकट मिलने की टेंशन नहीं होगी। देश के कई हिस्सों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। आप अपनी सुविधानुसार ट्रेन बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं...
02:16 PM Oct 22, 2024 IST | Ashutosh Ojha
दिवाली और छठ पूजा पर घर जाना है  नो टेंशन  रेलवे ने किया है ट्रेनों का फुल इंतजाम  देखें पूरी लिस्ट

दिवाली और छठ पूजा के मौके पर लाखों लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और सभी को आरामदायक यात्रा का अनुभव हो सके।

Advertisement

16 स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद से शुरू होंगी

इस बार दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद मंडल से 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें 21 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन अहमदाबाद से पटना, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, तिरुचिरापल्ली, गांधीधाम से भागलपुर, बांद्रा टर्मिनस, और साबरमती से पटना, सीतामढ़ी, हरिद्वार के बीच होगा। इनमें से अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक ट्रेन प्रमुख हैं।

ट्रेनों की पूरी लिस्ट

गाड़ी संख्या 09413: अहमदाबाद से बरौनी (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 04166: अहमदाबाद से आगरा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 04168: अहमदाबाद से आगरा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 01920: अहमदाबाद से आगरा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09419: अहमदाबाद से तिरुचिरापल्ली स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09451: गांधीधाम से भागलपुर स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09417: अहमदाबाद से दानापुर स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09493: अहमदाबाद से पटना (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09457: अहमदाबाद से दानापुर स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09447: अहमदाबाद से पटना (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09465: अहमदाबाद से दरभंगा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09416: गांधीधाम से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09405: साबरमती से पटना स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09421: साबरमती से सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09425: साबरमती से हरिद्वार स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 6 बार)

Advertisement

https://indiarailinfo.com/trains/diwali

ऑनलाइन ऐसे बुक करें टिकट

Advertisement

IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search या ऐप पर जाकर आप आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए पहले अपना अकाउंट लॉगिन करें या अगर नया अकाउंट नहीं है, तो एक नया अकाउंट बना लें। फिर यात्रा की तारीख, डिपार्चर और डेस्टिनेशन स्टेशन डालकर ट्रेन सर्च करें और 'Find Trains' पर क्लिक करें। जो ट्रेनें उपलब्ध हैं, उनमें से अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास (जैसे AC या Sleeper) चुनें। इसके बाद यात्री की जानकारी, जैसे नाम, उम्र भरें। पेमेंट के लिए आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेमेंट सफल होने पर आपका टिकट कन्फर्म हो जाएगा और आपको ईमेल या SMS के जरिए ई-टिकट मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो