whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी-बिहार समेत दिवाली पर इन राज्यों में दौड़ रही हैं स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Diwali Chhatt Puja Special Train Whole List: दिवाली और छठ पूजा पर रेलवे ने 7000 से ज्यादा ट्रेनें दौड़ाने का फैसला किया है। खासकर उत्तर भारत में यूपी-बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट काफी लंबी है।
12:00 PM Oct 27, 2024 IST | Sakshi Pandey
यूपी बिहार समेत दिवाली पर इन राज्यों में दौड़ रही हैं स्पेशल ट्रेनें  यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Diwali Chhatt Puja Special Train: दिवाली के मौके पर कई लोग घर जाने की तैयारियां कर रहे हैं। हालांकि भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। लोगों की असुविधा को देखते हुए रेलवे ने पूरे देश में 7000 से ज्यादा ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसमें 3000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं, जो पूरे देश के अलग-अलग कोनों के चक्कर लगाएंगी। खासकर उत्तर भारत में कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है।

Advertisement

2 वंदे भारत 1 तेजस एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे ने 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक 5 बड़े राज्यों में ट्रेनें दौड़ाने का फैसला किया है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और असम का नाम शामिल है। दिवाली स्पेशल और छठ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट काफी लंबी है। इस फेहरिस्त में 2 वंदे भारत और 1 तेजस एक्सप्रेस का नाम मौजूद है। पहली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच चल रही है और दूसरी ट्रेन लखनऊ से छपरा के बीच चक्कर लगा रही है। दिवाली के बाद छठ पूजा को लेकर बिहार जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। यही वजह है कि नई दिल्ली से पटना के बीच तेजस एक्सप्रेस भी दौड़ रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- यूपी-बिहार वालों की बल्ले-बल्ले! दिवाली पर दौड़ेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन; यहां देखें रूट, टाइमिंग और किराया

Advertisement

पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 100 स्पेशल ट्रेनें

दिवाली और छठ के मौके पर पूर्व मध्य रेलवे ने 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। वहीं अब नई दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात के लिए 15 जोड़ी अन्य स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

ट्रेन नंबरट्रेन का नाम
02393/02394पटना-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
03346/03345मोकामा-किऊल पैसेंजर स्पेशल
03322/03321जगीर-तिलैया-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल
03313/03314राजेंद्रनगर-गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल
03266/03265राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल
03655/ 03656पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल
01661/01662रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति पूजा स्पेशल
01705/01706जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल
08897/08898गोंदिया-पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल
03629/03630तिलैया-दानापुर पैसेंजर
03273देवघर-पटना मेमू पैसेंजर
03214पटना-झाझा मेमू पैसेंजर
06085/06086र्नाकुलम-पटना स्पेशल
03201/03202राजगीर-पटना स्पेशल
03206/03205पटना-किऊल स्पेशल
02391/02392पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03255/03256पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03257/03258दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03215/03216पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल
09493/09494अहमदाबाद-पटना स्पेशल
09417/09418हमदाबाद-दानापुर स्पेशल
09025/09026वलसाड-दानापुर स्पेश
09405/09406साबरमती-पटना स्पेशल
09343/09344डॉ. आंबेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल
09045/09046उधना-पटना स्पेशल

यह भी पढ़ें- Railway Rule: क्या ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट से कर सकेंगे दूसरी ट्रेन में सफर? जानिए क्या कहता है रेलवे

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो