200 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, जम्मू के डोडा में बड़ा हादसा
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके कारण 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं, 26 लोग घायल हो गए। घायलों में 9 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनको डोडा रेफर किया गया है।
#WATCH | Doda, J&K: Two killed and several injured after a bus, travelling from Bhalessa to Thathri, skidded off the road and plunged into a 200-feet-deep gorge. pic.twitter.com/4Ch4bzlfAC
— ANI (@ANI) July 13, 2024
तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हुआ। यह बस डोडा जिले के भलेसा से चली थी। जिसे थाथरी जाना था, लेकिन इससे पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 9 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इन लोगों को इलाज के लिए जीएमसी (सरकारी मेडिकल कॉलेज) डोडा रेफर किया गया है। डोडा के डीसी हरविंदर सिंह के अनुसार बस में खराबी आने से हादसा हुआ है। ड्राइवर ने पूरी कोशिश हादसे को टालने के लिए की। लेकिन बस सड़क से फिसलकर नीचे जा गिरी।
डीसी ने बताया कि गंभीर लोगों का इलाज जारी है। इससे पहले भी जम्मू में ऐसे हादसे हो चुके हैं। पुंछ जिले में एक दिन पहले एक वाहन खाई में गिर गया था। जिसके कारण मां-बेटे की मौत हो गई थी। सुरनकोट से श्रीनगर जा रही एक कार भी दुर्घटना का शिकार हो गई थी। जिसमें 9 लोग शामिल थे। 9 जुलाई को किश्तवाड़ में एक कार काई में गिर गई थी। जिसके कारण 3 लोग मारे गए थे। 3 लोगों को गंभीर होने के चलते अस्पताल ले जाया गया था।
यह भी पढ़ें:‘जुगाड़ू चीनी’…नौकरी पाने के लिए अजब कारनामा, टी-शर्ट पर ही छपवा लिया बायोडाटा
30 जून को भी राजौरी में एक हादसा हुआ था। जिसमें बाप-बेटे की मौत हो गई थी। वहीं, शख्स की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सभी लोग क्रैग मोहरा गांव के रहने वाले थे।