whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

3 महीने में 11 जवान शहीद..10 नागर‍िक मारे गए, जानें क‍ितने आतंकी पहुंचे जहन्‍नुम?

Doda Terror Attack: पिछले 3 महीने में जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले बढ़ गए हैं। आखिर आतंकियों की मंशा क्या है? कश्मीर तक सिमटे आतंकी अब जम्मू में भी सक्रिय दिख रहे हैं। पाकिस्तानी आतंकियों ने लगातार जवानों के अलावा आम नागरिकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
06:16 PM Jul 16, 2024 IST | Parmod chaudhary
3 महीने में 11 जवान शहीद  10 नागर‍िक मारे गए  जानें क‍ितने आतंकी पहुंचे जहन्‍नुम
Kathua Terrorist Attack

Kathua Reasi Encounter: जम्मू कश्मीर में नए साल की शुरुआत के बाद से ही आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। पहले कश्मीर में आतंकी हमले होते थे, लेकिन अब आतंकी जम्मू के इलाकों में भी सक्रिय होने लगे हैं। सोमवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें भारतीय सेना के चार जवानों को बलिदान देना पड़ा। आखिर इन आतंकी हमलों के बढ़ने की वजह कोई खास रणनीति तो नहीं है? सेना लगातार पाकिस्तान की हरकतों को लेकर जांच में जुटी है। एक जनवरी 2024 से अब तक की बात करें, तो सेना के एक कैप्टन समेत 12 जवानों की शहादत हो चुकी है। वहीं, 10 आम नागरिक भी आतंकी हमलों में मारे गए हैं। वहीं, कुल 55 लोग आतंकियों का कायराना हरकतों के कारण घायल हुए हैं।

Advertisement

जम्मू के पास एनकाउंटर में ढेर हुए थे 5 आतंकी

जम्मू के आसपास के इलाकों में 5 आतंकियों को सेना जहन्नुम पहुंचा चुकी है। पिछले 32 महीनों की बात करें तो आतंकी हमलों में 48 जवान शहीद हुए हैं। 15 जुलाई को डोडा में एक अधिकारी के अलावा 4 जवानों ने देश के लिए कुर्बानी दी है। कठुआ में 8 जुलाई को सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे। घात लगाकर किए गए इस हमले में इतने ही लोग घायल हुए थे। 7 जुलाई को एक सुरक्षा चौकी पर आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें एक जवान घायल हो गया था। कुलगाम में सेना का आतंकियों से दोहरा मुकाबला हुआ था, जिसमें 6 आतंकी मारे गए थे। वहीं, दो आम नागरिक भी आतंकियों का शिकार बने थे। 6 जून को डोडा के जंगली इलाके में घिरने के बाद 3 विदेशी आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। 12 जून को डोडा जिले में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर अटैक किया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें:पत्‍नी ने गुस्‍से में देखा तो ताबड़तोड़ वार कर ब्‍लेड से काट डाला; फ‍िर खुद ही पहुंच गया थाने

Advertisement

11/12 जून को आतंकियों ने सीआरपीएफ की चौकी को निशाना बनाया था। जिसमें जवान शहीद हो गया था। अच्छी बात यह रही कि दोनों आतंकी मारे गए थे। डोडा में आतंकियों के हमले में आरआर के पांच जवानों के अलावा 1 एसपीओ भी घायल हो गए थे। आतंकियों ने 9 जून को रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया था। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 42 लोग घायल हुए थे। 4 मई को भी आतंकियों ने वायुसेना के काफिले पर अटैक किया था। जिसमें एक कर्मी शहीद हुए थे। 5 लोगों को चोटें लगी थीं। 28 अप्रैल को मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा गार्ड की जान चली गई थी। 22 अप्रैल को आतंकियों ने सरकारी कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया था।

यह भी पढ़ें:दो लोगों के पीछे क्यों पड़ी ये महिला? 3 साल पहले बड़े कांड में फंसाया; अब रची अनोखी साजिश

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो