whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशे में धुत ड्राइवर ने लिया गलत रूट, घबराई महिला ने लगाई चलते ऑटो से छलांग और फिर...

Bengaluru News: बेंगलुरु में ड्राइवर के ऑटो ना रोकने की वजह से महिला ने छलांग दी। हालांकि महिला को कोई चोट नहीं आई।
03:52 PM Jan 03, 2025 IST | Ashutosh Singh
नशे में धुत ड्राइवर ने लिया गलत रूट  घबराई महिला ने लगाई चलते ऑटो से छलांग और फिर

Bengaluru News: कर्नाटक के पूर्वी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार (2 जनवरी) को एक 30 वर्षीय महिला अचानक चलते हुए ऑटो से कूद गई। ये घटना तब हुई, जब उसे एहसास हुआ कि ड्राइवर उसके बताने के बावजूद रास्ते से भटककर किसी अनजान जगह की ओर जा रहा था। हालांकि महिला ने आधिकारिक तौर पर अधिकारियों को घटना की सूचना नहीं दी। लेकिन उसके पति अजहर खान ने बेंगलुरु शहर की पुलिस को टैग करते हुए इस घटना की जानकारी दी। महिला के पति ने ने दावा किया है कि घटना के समय ड्राइवर नशे में था।

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

पूर्वी बेंगलुरु में महिला ने नम्मा यात्री ऐप से ऑटो-रिक्शा बुक किया था। वो होरमावु से थानिसांद्रा में अपने घर जा रही थी। जब ड्राइवर ने नॉर्मल रूट की जगह हेब्बल की ओर बढ़ना शुरू किया, तो उसे कुछ गड़बड़ नज़र आई। कई बार उससे पूछताछ करने के बाद, उसे एहसास हुआ कि ड्राइवर ने वाहन रोकने के उसके अनुरोध पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। महिला के पिता ने आगे बताया, "जब गाड़ी नागवारा पहुंची तो ड्राइवर ने अचानक एक फ्लाईओवर की ओर गाड़ी मोड़ दी, जो रूट का हिस्सा नहीं था।"

Advertisement

इस दौरान जब महिला ने उससे ऑटो रोकने को कहा तो चालक ने उसकी बात अनसुनी कर दिया। जिसके बाद महिला चलती ऑटो से कूद गई। महिला के कूदने के बाद ड्राइवर महिला के पास और उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसके बाद उसने ऑनलाइन ड्राइवर को भुगतान कर दिया और दूसरे ऑटो से घर आ गई।

Advertisement

महिला के पति ने उठाए सवाल

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के पति अजहर खान ने कहा, "महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा यह एक गंभीर मुद्दा है। अगर राय 9 बजे मेरी पति के साथ ऐसा हो सकता है तो आप सोच सकते हैं कि देर रात अन्य महिलाओं को कैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता होगा।

सोशल मीडिया पर घटना के वायरल होने के बाद नम्मा यात्री ऐप ने अजहर खान ने संपर्क किया है और मदद की पेशकश की है। अजहर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो