whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूकंप का डराने वाला वीडियो, दिल्ली-NCR से बिहार-पश्चिम बंगाल तक लगे झटके

Earthquake Tremors: भारत में आज सुबह भूकंप आया। भूकंप के झटके बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली-NCR में लगे। भूकंप केंद्र नेपाल में मिला और भूकंप इतना जोरदार था कि लोगों के घरों के दरवाजे और पंखे तक हिल गए।
07:02 AM Jan 07, 2025 IST | Khushbu Goyal
भूकंप का डराने वाला वीडियो  दिल्ली ncr से बिहार पश्चिम बंगाल तक लगे झटके
भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।

Earthquake Tremors in Bihar: दिल्ली-NCR से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड तक भूकंप के झटके लगे हैं। सुबह करीब 6:38 के करीब भूकंप आया, जिसका केंद्र नेपाल में मिला। बिहार के पटना, मुंगेर, अररिया, वैशाली, नवादा, भोजपुर, आरा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी, मुजफ़्फ़रपुर, सुपौल, पूर्णिया में लोगों ने करीब 30 सेकंड तक झटके महसूस किए।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लेकर लखीमपुर खीरी तक, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक भूकंप का असर दिखा। भूकंप इतना जोरदार था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।हालांकि भूकंप का झटका बहुत तेज नही रहा, लेकिन भूकंप का झटका महसूस करते ही लोग घर से बाहर निकले।अब लोगों को डर सताने लगा है कि भारत-नेपाल सीमा होने से पूर्वी चंपारण जिले में भी भूकंप आने का डर सता रहा है।

Advertisement

Advertisement

बिहार में कितनी तीव्रता का भूकंप आया?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई।  इस भूकंप का केंद्र तिब्बत और चीन के बीच बसा शिगतसे में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है। नेपाल से सटे तिब्बत में 6.8 की तीव्रता वाले झटके लगे। इन दोनों देशों के अलावा बांग्लादेश, भारत, भूटान और चीन में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए।

खबरें हैं कि भूकंप के झटके लगने से लोग काफी डरे हुए हैं। जैसे ही उन्होंने पंखे-दरवाजे हिलते देखे, वे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप तब आया, जब ज्यादातर लोग नींद के आगोश में थे। बिहार में जितनी तीव्रता का भूकंप आया है, इससे घरों की दीवारें दरक सकती थीं, लेकिन अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

बीती रात ईरान और तिब्बत में आया था भूकंप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल से दुनियाभर में भूकंप के झटके लगातार लग रहे हैं। भारत में भी हर महीने भूकंप आया। बीती रात भी भारत में भूकंप आया था। मणिपुर जिले में 3.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे थे। भारत के अलावा ईरान में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई थी। ईरान के साथ ही तिब्बत में भी भूकंप आया था। झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो