भूकंप के झटकों से दहशत में भारतीय; 3 राज्यों में आया 5 से ज्यादा की तीव्रता का Earthquake
Earthquake Tremors in India: भूकंप के झटकों से आज भारत की धरती दहल गई। आज 3 राज्यों में भूकंप आया। जोरदार झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह करीब साढ़े 7 बजे भूकंप आने से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। तीनों राज्यों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। भूकंप तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में आया। छत्तीसगढ़ से सटे राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भूकंप का कंपन महसूस हुआ।
An earthquake with a magnitude of 5.3 on the Richter Scale hit Mulugu, Telangana at 7:27 AM today: National Center for Seismology pic.twitter.com/PKq7BnFxke
— ANI (@ANI) December 4, 2024
हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन दिन की शुरुआत कर चुके लोगों को भूकंप के इतने झटके इतने जोरदार तरीके से लगे कि वे घरों से बाहर निकल आए। लोगों घरों के दरवाले और खिड़कियां हिलती हुई देखी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की और देशवासियों को अलर्ट रहने की सलाह भी दी। खबर है कि जहां-जहां भूकंप के झटके लगे हैं, वहां-वहां प्रशासन के अधिकारी और पुलिस जान माल के नुकसान की पुष्टि कर रहे हैं।
5 से ज्यादा की तीव्रता रही भूकंप की
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे तेलंगाना के मुलुग जिले में भूकंप आया। तेलंगाना से 200 किलोमीटर दूर हैदराबाद में भी भूकंप के झटके लगे। तेलंगाना के अलावा छत्तीसगढ़ में भी भूकंप आया। दोनों राज्यों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और जगदलपुर में भूकंप का कंपन महसूस हुआ। बीजापुर में चारों ब्लॉक में भूकंप के झटके लगे। भूकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में भी देखा गया।
24 घंटे में 3 देशों में आ चुका भूकंप
बता दें कि आज 4 दिसंबर की सुबह भूकंप भारत में आया। इससे पहले पिछले 24 घंटे में दुनिया के 3 और देशों में भूकंप आ चुका है। आज सुबह ही नॉर्थ फिलीपींस में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई। इससे पहले अफ्रीका के साउथवेस्ट (Southwest Of Africa) में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई थी। इससे पहले गुआम देश में भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई थी। भूकंप के असर से फिलीपींस में इमारतों और घरों को नुकसान पहुंचा। बाकी दोनों देशों में भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली।