भीषण भूकंप के दहशत भरे वीडियो! 7.3 की तीव्रता वाले Earthquake ने वानुआतु में मचाई तबाही
Earthquake Tremors Scary Videos Viral: अचानक धरती हिलने लगी और आसमान घूमने लगा। घरों, दुकानों और शोरूम का सामान गिरकर टूटने लगे। दरवाजे-खिड़कियां खड़कने लगीं। जमीन और दीवारों में दरारें आने लगीं। बिल्डिंगें ध्वस्त हो गईं और मलबे के नीचे कारें दब गईं। लोग जान बचाने को चीखते चिल्लाते इधर उधर भागने लगे। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं। मोबाइल सिग्नल, इंटरनेट और लैंडलाइन फोन सर्विस ठप हो गई।
दिल दहलाने वाले यह हालात हैं दक्षिण प्रशांत महासागर के बीचों-बीच बसे 80 द्वीपों वाले देश वानुआतु के, जहां बीते दिन रिक्टर स्केल पर 7.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसने 6 लोगों की जान ले ली और साढ़े 3 लाख लोगों की जान को खतरा पैदा कर दिया। भूकंप से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रेंच और न्यूजीलैंड की एंबेसी के ऑफिसों को भी नुकसान पहुंचा। सुनामी की वार्निंग तक जारी हो गई। इस भीषण भूकंप के डराने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। आप भी देखेंगे तो दिल दहल जाएगा और लोगों की सलामती की दुआ करेंगे।
⚠️ A 7.3 magnitude #earthquake has struck #Vanuatu . Videos show heavy damage to a building housing #USA , #UK , and #French embassies. #Pacific #SeismicActivity #earthquake #embassy #News #ViratKohli #video pic.twitter.com/rstUBNwUJe
— Ali Shunnaq 🖊️ ★彡 𝒜𝓁𝒾 彡★ (@schunnaq) December 17, 2024
सुनामी की चेतावनी तक जारी की गई थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वनुआतु की राजधानी पोर्ट विला में मंगलवार सुबह भारतीय समयानुसान करीब सवा 7 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता करीब 7.3 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र 57 किलोमीटर की गहराई में पोर्ट विला से 30 किलोमीटर दूर पश्चिम में मिला। इतनी तीव्रता वाले भूकंप के बाद 5.5 की तीव्रता वाला आफ्टरशॉक भूकंप भी आया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप की पुष्टि की। हालांकि भूकंप से कितना नुकसान हुआ? अभी तक इसका आंकलन नहीं लगाया गया है, लेकिन 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
समुद्र में ऊंची लहरें देखकर सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई थी, जिसे करीब 2 घंटे बाद वापस ले लिया गया, लेकिन भूकंप के कारण इंटरनेट ठप होने से सरकारी सेवाएं बंद हो गई थीं। कोई देश अपनी एंबेसी के अधिकारियों से संपर्क नहीं कर पाया। पुलिस, NDRF और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के नंबर तक नहीं मिले। इन सभी हालातों के कारण लोग दहशत में आ गए थे। सरकार के मंत्रियों और सांसदों में भी हड़कंप मच गया था।
CCTV footage of 7.4 Earthquake in Port Vila, Vanuatu
December 17, 2024 #earthquake #Vanuatu #terremoto #sismo pic.twitter.com/0MJWyhepga— Disasters Daily (@DisastersAndI) December 17, 2024
7.3 earthquake has hit Vanuatu, an island east of Australia.
In this video is the American Embassy. It collapsed with people inside.
The island has suffered massive damage.
Pray for the victims and their families.
— Paul A. Szypula 🇺🇸 (@Bubblebathgirl) December 17, 2024
🌏 A powerful 7.3-magnitude earthquake struck Vanuatu, killing at least one person and damaging buildings ⤵️
The island nation experienced 4 earthquakes in just 3 hours, shaking communities and infrastructure pic.twitter.com/Xtgm1Wh1nU
— Anadolu English (@anadoluagency) December 17, 2024