नोएडा- ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए गुड न्यूज! बदलेगी एक मूर्ति चौक की तस्वीर; ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
Ek Murti Chowk Revamp: नोएडा में विकास कार्य काफी तेजी से चल रहा है। नोएडा एयरपोर्ट से लेकर हाईवे और सड़कों के माध्यम से कनेक्टिविटी को रफ्तार मिल रही है। इसी बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा से गुजरने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामेन आई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मौजूद एक मूर्ति चौक जल्द ही संवरने वाला है। एक मूर्ति चौक का गोल चक्कर छोटा होने वाला है, जिससे सड़कें चौड़ी हो जाएंगी और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक छुट्टि मिल जाएगी।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक मूर्ति चौका का गोल चक्कर काफी बड़ा है। ऐसे में ऑफिस टाइम पर अक्सर इस चौराहे पर भयंकर जाम लग जाता है। लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। इन परेशानियों के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। एक मूर्ति चौक के गोल चक्कर को अब छोटा किया जाएगा। इससे सड़कें 6 लेन की होंगी और यहां ट्रैफिक जाम काफी हद तक कम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे से 35 मिनट में पूरा होगा 3 घंटे का सफर, यहां देखिए पूरा रूट
6 लेन की होंगी सड़कें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अब एक मूर्ति चौक को छोटे गोल चक्कर में बदला जाएगा। वहीं ये गोल चक्कर अब अंडाकार में दिखाई देगा। बता दें कि अभी इस चौक पर 3 लेन की सड़क मौजूद है, लेकिन गोल चक्कर छोटा करने के बाद यह सड़कें 6 लेन की हो जाएंगी।
Heavy Traffic Jam from Ek Murti towards Itheda Chowk. pic.twitter.com/qTfaYmrfjl
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) December 13, 2024
परिचौक और दिल्ली जाना आसान
एक मूर्ति चौक पर लगे ट्रैफिक जाम के कारण दिल्ली और परिचौक जाने वाले यात्रियों को कई परेशानियां उठानी पड़ी हैं। ऐसे में चौक के जीर्णोंद्धार के बाद न सिर्फ लोगों का समय बचेगा बल्कि वो आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।
जल्द पहुंचेंगे नोएडा एयरपोर्ट
अगले साल अप्रैल से नोएडा एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट्स की लैंडिंग भी शुरू हो रही है, जिससे एक मूर्ति चौक पर भारी जाम लगने लगेगा। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यहां की सड़कें चौड़ी करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- LDA Flats: खत्म होने वाला है फ्लैट्स पर 2.50 लाख की छूट का ऑफर, दिसंबर की इस तारीख से पहले करें आवेदन