whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव आयोग ने 3 राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीख बदली, जानें क्या हुआ बदलाव?

Assembly By Poll Reschedule: पंजाब, केरल और यूपी उपचुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने बदल दी है। आयोग ने बताया कि अब 13 नवंबर की बजाय तीनों राज्यों में 20 नवंबर को मतदान होगा।
02:45 PM Nov 04, 2024 IST | Rakesh Choudhary
चुनाव आयोग ने 3 राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीख बदली  जानें क्या हुआ बदलाव
Assembly By Poll Reschedule

Election commission Changed Voting Date: चुनाव आयोग ने आज बड़ा फैसला लेते हुए तीन राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीख बदल दी है। आयोग के अनुसार अब केरल, पंजाब और यूपी में 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि नतीजे पहले की तरह 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी।

Advertisement

alt

पार्टियों ने इसके पीछे तर्क दिया था कि कई त्योहारों के चलते 13 नवंबर को वोटिंग कम हो सकती है। बीजेपी ने उपचुनाव की तारीख में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया था। बीजेपी ने कहा कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा होने के कारण कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में लोग पहले से ही पहुंच जाते हैं। ऐसे में बीजेपी की मांग थी कि 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को मतदान कराया जाए।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: DGP पद से क्यों हटाईं गईं रश्मि शुक्ला? चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन

Advertisement

यूपी में इन सीटों पर होना है उपचुनाव

यूपी में प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव होने है, वहीं पंजाब की 4 और केरल की 1 सीट पर विधानसभा का उपचुनाव होना है। यूपी में कानपुर की सीसामऊए मैनपुरी की करहल, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मीरापुर सीट शामिल है।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में मनोज जरांगे के यूटर्न से किसका फायदा? BJP-NCP फैसले से गदगद

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो