whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हीटवेव से बचने के लिए EC ने जारी की गाइडलाइन, पोलिंग बूथों पर मिलेंगी ये सुविधाएं

EC Guidelines Heatwave : देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 8 बजे से वोट डाले जाएंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। हीटवेव से बचने के लिए EC ने मतदाताओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। साथ ही पोलिंग बूथों पर कुछ खास इंतजाम किए गए हैं।
10:38 PM Apr 18, 2024 IST | Deepak Pandey
हीटवेव से बचने के लिए ec ने जारी की गाइडलाइन  पोलिंग बूथों पर मिलेंगी ये सुविधाएं
हीटवेव से बचने के लिए EC ने जारी की गाइडलाइन।

EC Guidelines Heatwave : देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं तो दूसरी तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है। लू ने देश के कई हिस्सों को चपेट में ले लिया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। भीषण गर्मी और लू के बीच पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कल वोट पड़ेंगे। चुनाव आयोग ने हीटवेव से बचने के लिए चेतावनी जारी की। लू से बचने के लिए पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिए कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं। आइए जानते हैं कि EC का क्या है अलर्ट?

Advertisement

लू के बचने के लिए गाइडलाइन

पर्याप्त मात्रा में पानी पिये और साथ में पानी का बोतल लेकर आएं।
ओआरएस और घर में बनी एनर्जी ड्रिंक का यूज करें।
कॉटन कपड़े पहनें और साथ में छाता या टोपी भी रखें।

Advertisement

यह भी पढ़ें :Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर, देखें पूरी List

Advertisement

ये न करें

कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक से बचें
पोलिंग बूथ पर बच्चों को न लाएं।
बच्चों को पार्किंग में खड़ी गाड़ी में अकेले न छोड़ें।

ऐसे करें इलाज

अगर किसी व्यक्ति को लू लग जाती है तो उसे किसी ठंडी जगह या छाया के नीचे लिटाएं। उसे गीले कपड़े से पोछें, शरीर को बार-बार धोएं। सामान्य तापमान वाले पानी सिर पर डालें। इस प्राथमिक उपचार का मुख्य मकसद शरीर के तापमान को कम करना है।
लू लगने पर व्यक्ति को ओआरएस या नीबू पानी दें।
मरीज को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाएं और उसे भर्ती करा दें।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: अब गधों की पीठ पर EVM का बोझ, सामने आया Video

पोलिंग बूथों पर ये रहेंगी सुविधाएं

पानी के लिए नल की सुविधा।
दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और गर्भवती महिलाएं चेयर पर बैठें।
छाए के लिए टेंट की व्यवस्था।
पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल की सुविधा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोलिंग बूथ तक लाने और ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो