शादी के दिन मंडप से गायब हुई दुल्हन! लौटी तो बताया क्या था जरूरी काम?
Election Commission: महाराष्ट्र के भिवंडी में कविता ठाकरे का शादी समारोह चल रहा था। आए मेहमान वर-वधु के सात फेरों का इंतजार कर रहे थे। इस बीच पता चलता है कि कविता ठाकरे तो मंडप से गायब हैं। सब के हाथ-पैर सुन्न पड़ गए। टैंट में अफवाहों का दौर चल पड़ा। लेकिन इस बीच अचानक कविता ठाकरे वहां पहुंची। उनकी उंगली पर मतदान का निशान था। दरअसल, यह किस्सा साल 2019 लोकसभा चुनाव का है। चुनाव आयोग ने लोगों को जागरूक करने के लिए इसे सोशल मीडिया में साझा किया है।
Interesting tales from Indian Elections!🙌#ECI #ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 pic.twitter.com/0ezNxTKss8
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 19, 2024
आयोग ने शेयर किया चुनावी किस्सा
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। हाल ही में चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान किया है। चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हो इसके लिए चुनाव आयोग युद्धस्तर पर काम कर रहा है। मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए आयोग कई जागरूकता कार्यक्रम चलाता है। इसी कड़ी में आयोग ने अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर यह चुनावी किस्सा शेयर किया है।
बसों में जागरूकता संदेश
चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रोडवेज बसों में जागरुकता संदेश बजाए जाएंगे। इसके अलावा बसों में आयोग द्वारा तैयार किया गया 'मैं भारत हूं' का डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। बता दें आयोग टीवी, रेडियो, न्यूजपेपर और सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से मतदाताओं को जागरूक करता है।
4 जून को मतगणना
बता दें चुनाव आयोग चुनाव में न्यू जनरेशन को जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके अपनाता है। आयोग वीडियो और ऑडियो संदेशों के माध्यम से चुनाव के महत्व और मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करता है। देशभर की 543 पर लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल से सात चरणों में मतदान की घोषणा की है। 4 जून को मतगणना की जाएगी।
ये भी पढ़ें: क्या सीट शेयरिंग पर BJP के साथ उतरे Uddhav Thackeray? कांग्रेस के लिए खड़ी होंगी मुश्किल