'लॉटरी किंग' से ममता बनर्जी को कितना मिला चुनावी चंदा? Electoral Bonds का सबसे बड़ा खरीदार
How Much Mamata Banerjee Got From Lottery King Santiago martin : सुप्रीम कोर्ट की ओर से चुनावी बॉन्ड योजना पर रोक लगाए जाने के बाद अब इससे जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पता चल रहा है कि किसने किस पार्टी को इस तरीके से कितना चुनावी चंदा दिया।
इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे लॉटरी किंग के नाम से मशहूर सैंटियागो मार्टिन की कंपनी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी को कितना चंदा दिया। यह भी जानेंगे कि टीएमसी को और किस-किस से कितना पैसा मिला। यह जानकारी भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी डाटा में सामने आई है।
Top 10 donors for BJP, TMC and INC. #ElectoralBonds pic.twitter.com/cD3dPkgAk6
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) March 21, 2024
टीएमसी को मिले कुल 1610 करोड़
टीएमसी को 12 अप्रैल 2019 और 24 जनवरी 2024 के बीच चुनावी बॉन्ड्स के जरिए 211 अलग-अलग डोनर्स से 1610 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला। इसमें से सबसे ज्यादा पैसा पार्टी को लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन की कंपनी से मिला है। मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने टीएमसी को 542 करोड़ रुपये की राशि दी है।
इसके अलावा टीएमसी को हल्दिया एनर्जी से 281 करोड़ रुपये और धारीवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर से 90 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा एमकेजे एंटरप्राइजेज और एवीईईएस ट्रेडिंग फाइनेंस नाम की कंपनियों ने ममता बनर्जी की पार्टी को 45-45 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा इलेक्टोरल बॉन्ड्स के माध्यम से दिया था।
#ElectoralBonds analysis—Rs crore donated per Lok Sabha MP. See charts:
BJP Rs 20 crore per MP
Cong Rs 27 crore per MP
TMC Rs 73 crore per MP
BRS Rs 135 crore per MP
BJD Rs 64 crore per MP
AAP Rs 65 crore per MP
DMK Rs 17 crore per MP
YSRCP Rs 15 crore per MP pic.twitter.com/RVElaAJN4x
— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) March 22, 2024
बाकी किस पार्टी को कितना मिला?
लॉटरी किंग की कंपनी ने टीएमसी को जहां 542 करोड़ का चंदा दिया तो तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके को भी निराश नहीं किया। डीएमके को फ्यूचर गेमिंग से 509 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को कंपनी ने 160 करोड़ रुपये और भाजपा को 100 करोड़ रुपये दिए। कांग्रेस को फ्यूचर गेमिंग की ओर से 50 करोड़ रुपये का दान मिला।
3 पार्टियों को 90 प्रतिशत डोनेशन
अगर इस डाटा का एनालिसिस किया जाए तो पता चलता है कि फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी कुल डोनेशन का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा तीन राजनीतिक दलों (टीएमसी, डीएमके और वाईएसआर कांग्रेस) को दिया है।
ये भी पढ़ें: आने वाली है दुनिया की पहली Lung Cancer की वैक्सीन! कैसे काम करेगा ये खास टीका
ये भी पढ़ें: इस देश में है अजब नियम; Beaches से पत्थर उठाए तो लगेगा दो लाख रुपये का जुर्माना
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में ढूंढ निकाले ‘शिव’ और ‘शक्ति’; दुनिया के निर्माण के खुलेंगे रहस्य!