whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Emergency Landing: 76 लोगों से भरे विमान में आग लगी, नेपाल के काठमांडू में उतारी गई फ्लाइट

Emergency Landing at Airport: नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर आज एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, क्योंकि विमान से धुंआ निकला रहा था। उसके इंजन में आग लगने की खबर है। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और हादसे की जांच के आदेश जारी हो गए हैं।
02:07 PM Jan 06, 2025 IST | Khushbu Goyal
emergency landing  76 लोगों से भरे विमान में आग लगी  नेपाल के काठमांडू में उतारी गई फ्लाइट
फ्लाइट की एयरपोर्ट पर मैन्युल लैंडिंग कराई गई।

Buddha Air Flight VOR Landing: नेपाल के काठमांडू में आज त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया है कि फ्लाइट की VOR लैंडिंग कराई गई है। बुद्धा एयर की फ्लाइट है, जिसमें क्रू मेंबर्स समेत 76 लोग सवार थे। विमान के बाएं इंजन में आग लगने के कारण लैंडिंग कराई गई। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई और पैसेंजरों-क्रू मेंबर्स को सुरक्षित रेस्क्यू भी कर लिया गया। एयरलाइन की ओर से बयान जारी करके हादसे की पुष्टि की गई। साथ ही बताया कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। विमान के आग कैसे लगी? इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। सवारियों को दूसरी फ्लाइट में उनके गंतव्य पर भेजा गया है।

Advertisement

Advertisement

VOR लैंडिंग क्या और कैसे होती है?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ऑम्निडायरेक्शनल रेंज (VOR) लैंडिंग पायलटों के लिए ग्राउंड बेस्ड रेडियो स्टेशन से सिग्नल लेकर हवाई जहाज को नेविगेट करके लैंड कराने का एक तरीका है। इससे पायलटों को रनवे के साथ-साथ विमान को लाइन में लगाने में भी मदद मिलती है। यह लैंडिंग तब मददगार होती है, जब पायलट रनवे को साफ-साफ नहीं देख पाते। इस लैंडिंग को मैन्युल लैंडिंग भी कहा जाता है। यह लैंडिंग अकसर सेफ होती है।

Advertisement

रिटायर्ड जज की कपंनी बुद्धा एयरलाइन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुद्धा एयरलाइन नेपाल की मशहूर एयरलाइन है। इस एयरलाइन को 23 अप्रैल 1996 को लॉन्च किया था। सुप्रीम कोर्ट से रिटायर जज सुरेंद्र बहादुर बासनेट ने बेटे बीरेंद्र बहादुर बासनेट के साथ मिलकर इस एयरलाइन को शुरू किया था। यह एयरलाइन नेपाल में डोमेस्टिक फ्लाइट्स की सर्विस उपलब्ध कराती है। इस एयरलाइन की फ्लाइट्स नेपाल के काठमांडू से भारत के वाराणसी के लिए भी उड़ती हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो