whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

280 यात्रियों से भरी फ्लाइट, अचानक निकलने लगा धुंआ; चेन्नई से दुबई जा रहा था अमीरात एयरलाइंस का प्लेन

Latest News of Flight Take Off: चेन्नई एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट के इंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा और करीब 300 यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर धुएं को बुझाया और टेक्निकल स्टाफ से इंजन में आई खामी दूर करके फ्लाइट टेकऑफ कराई।
08:38 AM Sep 25, 2024 IST | Khushbu Goyal
280 यात्रियों से भरी फ्लाइट  अचानक निकलने लगा धुंआ  चेन्नई से दुबई जा रहा था अमीरात एयरलाइंस का प्लेन
Emirates Airlines Flight

Chennai Dubai Flight Latest Update: चेन्नई एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक फ्लाइट टेकऑफ करने वाली ही थी कि अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा। करीब 10 मिनट तक धुंआ निकलता रहा। यह देखकर फ्लाइट में बोर्डिंग कर रहे पैसेंजरों में हड़कंप मच गया। क्रू मेंबर्स और एयरपोर्ट स्टाफ के भी हाथ पैर फूल गए। इस फ्लाइट में करीब 300 लोग सवार होने थे और ज्यादातर पैसेंजर फ्लाइट में बोर्ड कर चुके थे।

Advertisement

टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराब का पता लग गया, वरना विमान हादसा हो सकता था। एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने तुरंत फायर ब्रिगेड भेजी, जिसने इंजन में लगी आग बुझाई। इसके बाद टेक्निकल टीम ने चैकिंग करके खामी को दूर किया और फ्लाइट आधे घंटे की देरी से उड़ान भरी। हालांकि एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने तकनीकी खामी के बारे में नहीं बताया, लेकिन समय रहते समस्या का समाधान होने पर संतोष जताया। घटना रात के करीब साढ़े 9 बजे की है।

यह भी पढ़ें:अलर्ट! धरती पर भीषण तबाही मचेगी! हिरोशिमा जैसा धमाका होने की आशंका, टकरा सकते हैं 5 खतरनाक Asteroid

Advertisement

ओवरफिलिंग की वजह से इंजन से निकला धुंआ

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट EK547 टेकऑफ होनी थी। अमीरात एयरलाइंस का बोइंग प्लेन 777-300 में करीब 300 लोग बोर्डिंग कर रहे थे कि अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। टेक्निकल टीम का कहना है कि पहली जांच में धुंआ निकलने की वजह गर्म हो रहे इंजन में ज्यादा तेल जाना है। ओवरफिलिंग की वजह से इंजन में हल्की चिंगारी भड़कने से धुंआ निकलने लगा।

हादसे की गहन जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिफ्यूल करते समय इंजन में ज्यादा तेल भर गया और इसी वजह से गर्म इंजन जलने लगा। पैसेंजर्स ने इंजन से काले रंग का धुंआ निकलते देखकर क्रू को बताया। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड रनवे पर आ गई थी। एयरलाइंस के अधिकारियों को घटनाक्रम की सूचना दे दी गई है। पूरी संतुष्टि होने के बाद ही फ्लाइट को टेकऑफा होने की परमिशन दी गई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:27000 फीट ऊंचाई, 171 यात्रियों की जान फंसी; पाकिस्तान में क्यों करानी पड़ी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो