Encroachment Drive: 'कश्मीर में अफगानिस्तान जैसे हालात'...महबूबा मुफ्ती का मोदी सरकार पर हमला, उमर अब्दुल्ला भी बरसे
Encroachment Drive: जम्मू-कश्मीर में अवैध कब्जों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Drive) जारी है। इसी मसले पर सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी लीडर उमर अब्दुला और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
उमर अब्दुला ने जहां बुलडोजर के इस्तेमाल को अंतिम उपाय कहा, वहीं महबूबता मुफ्ती ने कश्मीर में अफगानिस्तान जैसे हालात होने का आरोप लगाया। महबूबा ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों पर कहर ढा रही है।
बुलडोजर का प्रयोग अंतिम उपाय होना चाहिए: उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी अभियान में बुलडोजर के इस्तेमाल पर कहा, ‘बुलडोजर का प्रयोग अंतिम उपाय के तौर पर करना चाहिए। पहला एक्शन नहीं।’ उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘मुख्य सचिव किस आधार पर बुलडोजर भेज रहे हैं जब सरकार ने अदालत में स्वीकार किया है कि ध्वस्त की जाने वाली संपत्तियों की सभी सूचियां फर्जी हैं।’
उन्होंने कहा कि हम सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन बेदखली का एक तरीका है। जिससे बेदखली की जानी चाहिए। हम मांग करते हैं कि गिराई जाने वाली संपत्तियों की सूची सार्वजनिक की जाए ताकि लोग अपना दावा पेश कर सकें।
भाजपा ने लिया इजरायल से सबक: महबूबा
वहीं, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को दिल्ली में भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, ‘अगर आज आप कश्मीर जाएंगे तो आपको वह अफगानिस्तान जैसा लगेगा क्योंकि यहां इतने बुलडोज़र हैं… अतिक्रमण के नाम पर लोगों को अपनी ज़मीन से निकाला जा रहा है। भाजपा ने शायद इजरायल से सबक लिया है। जैसा वह फिलिस्तीन के साथ करता है वैसा भाजपा कर रही है।’
महबूबता ने कहा कि बदमाशों, चोरों को 45,000 हेक्टेयर जमीन दी जा रही है। जबकि कश्मीर के लोगों को अतिक्रमण विरोधी अभियान के बहाने उनकी जमीन से खदेड़ा जा रहा है।
Earlier we used to think that BJP has taken a cue from what Israel does with Palestine but now they have left it behind, they want to make J&K like Afghanistan: PDP chief Mehbooba Mufti pic.twitter.com/FDy8citMp4
— ANI (@ANI) February 6, 2023
जम्मू संभाग में 27 हजार हेक्टेअर भूमि हुई मुक्त
जम्मू रीजन में 27 हजार हेक्टेअर से अधिक जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। सबसे ज्यादा 13,793 हेक्टेअर भूमि राजौरी में अवैध कब्जे में थी। वहीं 61 सौ हेक्टेअर भूमि पुंछ में मुक्त कराई गई है। प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा साफ कर चुके हैं कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहेगा। सरकारी भूमि पर रसूखदारों ने कब्जा कर रखा था। अब सरकार जब भूमि वापस ले रही है तो रसूखदार लोग लोगों को भड़काकर प्रदर्शन करा रहे हैं। रसूखदार बख्शे नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: महबूबा मुफ्ती ने कहा- राहुल गांधी में दिखती है उम्मीद की किरण
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें