whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Exit Poll के आंकड़े कितने सटीक? 2014 और 2019 के नतीजों से समझें पूरा गणित

Exit Poll on Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगेंगे। मगर एग्जिट पोल को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। तो आइए जानते हैं एग्जिट पोल कितने सही साबित होते हैं?
02:55 PM Jun 01, 2024 IST | Sakshi Pandey
exit poll के आंकड़े कितने सटीक  2014 और 2019 के नतीजों से समझें पूरा गणित
Exit Poll

Exit Poll in Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव पांच साल में एक बार होते हैं। वहीं चुनाव के बाद केंद्र में किसकी सरकार बनेगी? ये जानने को सभी उत्सुक रहते हैं। 18वें लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण आज खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग की एडवाइजरी के मुताबिक 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाएंगे।

एग्जिट पोल आने के बाद स्थिति काफी हद तक साफ हो जाती है कि केंद्र में किस पार्टी की सरकार बन सकती है। हालांकि अंतिम नतीजे तो 4 जून को ही सामने आएंगे। मगर एग्जिट पोल के आंकड़े कितने सही होते हैं? इस सवाल को लेकर लोग अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं। तो आइए जानते हैं कि पिछले दो आम चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे कितने सटीक साबित हुए हैं?

2014 के एग्जिट पोल

AgencyNDAINDI AllianceOthers
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA34070133
TIMES NOW-ETG249148146
ABP C-VOTER27497165
INDIA TODAY AXIS272115156

2014 के नतीजे

लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो देश की 543 सीटों पर मतदान हुए थे। वहीं बहुमत लाने के लिए एक पार्टी को 272 सीटों की जरूरत थी। मगर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने कुल 336 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस दौरान बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए 59 सीटों पर जीती थी। इसमें कांग्रेस पार्टी को महज 44 सीटें मिली थीं।

2019 के एग्जिट पोल

AgencyNDAINDI AllianceOthers
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA350 ± 1495 ± 997 ± 11
TIMES NOW-ETG306 ± 3132 ± 3104 ± 3
ABP C-VOTER277130135
INDIA TODAY AXIS352 ± 1393 ± 1582 ± 13

2019 के नतीजे

2019 के लोकसभा परिणाम की बात करें तो 17वें आम चुनाव में भी 543 सीटों पर मतदान हुआ था। जिसमें बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं । एनडीए ने कुल 353 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया था। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी को 52 सीटें मिली और यूपीए गठबंधन को 91 सीटों पर विजय प्राप्त हुई थी।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो