whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान कल फ‍िर करेंगे द‍िल्‍ली कूच, बॉर्डर पर बढ़ी स‍िक्‍योर‍िटी; लगाए बैर‍िकेड्स

Farmer Protest: शंभू बाॅर्डर से एक बार फिर किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इससे पहले हरियाणा पुलिस ने पहरा सख्त कर दिया है। इससे पहले किसान शुक्रवार को दिल्ली कूच की असफल कोशिश कर चुके हैं।
09:51 PM Dec 07, 2024 IST | Rakesh Choudhary
किसान कल फ‍िर करेंगे द‍िल्‍ली कूच  बॉर्डर पर बढ़ी स‍िक्‍योर‍िटी  लगाए बैर‍िकेड्स
Farmer Protest Shambhu Border

Farmer March Delhi: शंभू बाॅर्डर से कल यानि रविवार को किसान फिर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा आज विरोध-प्रदर्शन के 299 दिन पूरे हो गए हैं, कल हम 300 दिन पूरे कर लेंगे। आज हमने घायल किसानों से मुलाकात की, जिनमें से एक की सुनने की शक्ति चली गई। उन्होंने बताया शंभू बाॅर्डर पर 6 दिसंबर को हरियाणा पुलिस से हुई झड़प में 16 किसान घायल हो गए।

Advertisement

शंभू बाॅर्डर पर प्रेस वार्ता में पंढेर ने कहा अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है, कल फिर 101 किसानों का प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच करेगा। उन्होंने कहा इस विरोध प्रदर्शन ने सरकार का असली चेहरा उजागर कर दिया है। अब हम ट्रैक्टर और ट्राॅलियों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, इसके बावजूद हमें दिल्ली आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पंढेर ने कहा हमें तो फसलों से हुए नुकसान का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है, लेकिन कृषि मंत्री एमएसपी की घोषणा कर रहे हैं। यह हमारी समझ से परे है।

101 किसानों ने दिल्ली कूच किया

बता दें कि किसान यूनियनों और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान के तहत 101 किसानों ने शुक्रवार को पैदल ही दिल्ली की ओर कूच किया था। इस दौरान हरियाणा पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया। वहीं अंबाला में प्रशासन ने बीएनएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। इसके बाद पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले दागे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में वोटर्स लिस्ट पर कौन सच्चा-कौन झूठा? AAP-BJP के दावों पर News24 का रियल्टी चेक

Advertisement

पटियाला एसएसपी का सुझाव

शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच एसएसपी पटियाला द्वारा एक पत्र जारी कर आदेश के रूप में सुझाव दिया गया है। उसमें कहा गया है कि किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकार एक निश्चित दूरी बनाकर रखे, क्योंकि उस दौरान उन्हें कोई चोट पहुंच सकती है। एसएसपी पटियाला के आदेश के बाद इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि क्या शंभू बाॅर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान हरियाणा की ओर से सख्त रुख अपनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में सीएम बदलने का बिहार पर कितना असर, 2025 में नीतीश कुमार का क्या होगा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो