whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या मिडिल क्लास को राहत देंगी वित्त मंत्री? निर्मला सीतारमण ने X यूजर को दिया ये जवाब

Finance Minister Answer To X User : सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक यूजर को जवाब दिया। एक्स यूजर ने महंगाई पर चिंता व्यक्त की और वित्त मंत्री के सामने अपनी मांग रखी।
08:25 PM Nov 17, 2024 IST | Deepak Pandey
क्या मिडिल क्लास को राहत देंगी वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने x यूजर को दिया ये जवाब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। (File Photo)

Finance Minister Answer To X User : देश में महंगाई सातवें आसमान पर है, जिससे राहत पाने के लिए हर व्यक्ति कोशिश कर रहा है। महंगाई से राहत की आस में एक यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर वित्त मंत्री को टैग करके इस पर अपनी चिंता जताते हुए एक पोस्ट किया। इस पर निर्मला सीतारमण ने उस यूजर को जवाब दिया और कहा कि मैं आपकी चिंता को समझ सकती हूं।

Advertisement

जानें क्या बोला यूजर?

तुषार शर्मा नाम के एक्स यूजर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैगकर लिखा- हम देश के लिए आपके प्रयासों और योगदान की प्रशंसा करते हैं और हम आपके प्रति अत्यंत आदरभाव रखते हैं। मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मिडिल क्लास को कुछ राहत देने पर विचार करें। मैं समझता हूं कि इसमें बहुत सी चुनौतियां हैं, लेकिन यह सिर्फ एक दिल से किया गया अनुरोध है।

Advertisement

यह भी पढे़ं : जितने होंगे चालान, उतना ज्यादा देना पड़ेगा इंश्योरेंस, इस राज्य के LG ने उठाया बड़ा कदम

Advertisement

वित्त मंत्री ने दिया ये जवाब

इस पर वित्त निर्मला सीतारमण का जवाब भी आया। उन्होंने तुषार शर्मा के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि आपके दयालु शब्दों और आपकी समझ के लिए थैंक यू। मैं भी आपकी चिंता को समझती हूं और उसकी सराहना करती हूं। केंद्र की मोदी सरकार एक जवाबदेही वाली सरकार है, जो लोगों को आवाज सुनती है और उन पर ध्यान भी देती है। आपकी समझ के लिए एक बार फिर थैंक यू और आपका इनपुट मूल्यवान है।

यह भी पढे़ं : हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स, आया बड़ा फैसला, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई भविष्य की योजना

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को अबतक 227000 लोग देख चुके हैं। करीब 2000 लाइक मिले हैं और 480 यूजर रिपोस्ट कर चुके हैं। वित्त मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह मिडिल क्लास को राहत देने के पक्ष में हैं, लेकिन उनकी भी कुछ सीमाएं हैं। यही वजह है कि टैक्स कटौती का दायरा 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो