गाय को बचाने में 4 लोगों की मौत, पश्चिम बंगाल में हादसा, मरने वालों में 2 साल का बच्चा भी
Four Member of Family Died in Bengal: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की गाय को बचाने की कोशिश में जान चली गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के चारों लोगों की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। घटना शुक्रवार रात की है। हादसे में जान गंवाने वाले सदस्यों की पहचान 60 साल के परेश दास, उनकी पत्नी दीपाली, 30 साल के बेटे मिथुन और दो साल के पोते सुमन के रूप में हुई है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मिथुन गाय को खेत से वापस ले जा रहा था। उसी समय गाय शेड के बाहर जमा पानी में डूबे बिजली के तार के संपर्क में आ गई। मिथुन ने गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह करंट की चपेट में आ गया। जब हादसा हुआ तो मिथुन की पत्नी घर पर नहीं थीं।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट पहुंचे 80 साल के दंपती, मामला सुनकर जज ही घबरा गए! सुनवाई में क्या हुआ? देखें Video
जो बचाने के लिए दौड़ा वो भी चपेट में आया
मिथुन की चीख पुकार सुनकर परेश और दीपाली भी उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन वे भी मिथुन के साथ करंट की चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार 2 साल सुमन दीपाली के पास था और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के समय मिथुन की पत्नी घर पर नहीं थीं। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया गया है।