whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्ट्रेस ने 25 साल बाद भाजपा से दिया इस्तीफा, 500 से ज्यादा शब्दों में लेटर लिखकर लगाए 'गंभीर' आरोप

Gautami Tadimalla Quits BJP Says Hope Tamil Nadu CM Will Give Justice: गौतमी ने 500 से ज्यादा शब्दों में लिखी गई एक चिट्ठी में कई आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है।
12:26 PM Oct 23, 2023 IST | Om Pratap
एक्ट्रेस ने 25 साल बाद भाजपा से दिया इस्तीफा  500 से ज्यादा शब्दों में लेटर लिखकर लगाए  गंभीर  आरोप

Gautami Tadimalla Quits BJP Says Hope Tamil Nadu CM Will Give Justice: भाजपा के सीनियर मेंबर्स एक ऐसे शख्स की मदद कर रहे हैं, जिसने मेरी संपत्ति हड़प ली, ये कहते हुए एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गौतमी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि वे पिछले 25 साल से भाजपा की सदस्य थीं और उन्होंने ईमानदारी से, प्रतिबद्धता के साथ भाजपा के लिए काम किया है। गौतमी ने 500 से ज्यादा शब्दों में लिखी गई एक चिट्ठी में कई आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है।

Advertisement

गौतमी ने दावा किया कि सी अलगप्पन नाम के एक व्यक्ति ने 20 साल पहले उनसे दोस्ती की थी। एक्ट्रेस ने अपनी संपत्तियों के मैनेजमेंट का काम अलगप्पन को सौंपा था। गौतमी ने चिट्ठी में लिखा कि मैंने उसे (सी अलगप्पन) अपनी ज़मीन बेचने का जिम्मा सौंपा था। हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मामले को लेकर लंबे समय से कानूनी कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि मेरा समर्थन न कर पार्टी के कुछ सीनियर नेता आरोपी अलगप्पन की मदद कर रहे हैं। गौतमी ने आरोप लगाया कि ये जानकर मुझे दुख हुआ कि भाजपा के कई सीनियर सदस्य अलगप्पन को बचने में मदद कर रहे हैं और FIR दर्ज होने के बाद भी पिछले वह 40 दिनों से फरार है।

Advertisement

बोलीं- मुझे सीएम, पुलिस और न्याय प्रणाली से न्याय की उम्मीद

साउथ की एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे अभी भी उम्मीद है कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पुलिस विभाग और न्यायिक प्रणाली उन्हें न्याय दिलाएंगे। गौतमी ने दावा किया कि उन्होंने बहुत दर्द और दुख के साथ भाजपा से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं दिल से काफी मजबूत हूं। मैं एक अकेली महिला हूं, सिंगर पैरेंट्स के रूप में अपनी बेटी के भविष्य के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं।

(fujifilm-x)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो