क्या 2029 में धरती फट जाएगी? एस्ट्रॉयड Apophis को लेकर ISRO ने दिया ताजा अपडेट
Apophis Asteroid Latest Update: क्या साल 2029 में धरती पर तबाही मचेगी? क्या धरती फट जाएगी और दुनिया खत्म हो जाएगी? यह सवाल अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के दिमाग में उथल पुथल मचा रहा है, क्योंकि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने अलर्ट दिया है कि 13 अप्रैल 2029 को 450 फीट चौड़ा और 350 मीटर लंबा एस्ट्रॉयड धरती से टकरा सकता है। इस एस्ट्रॉयड का नाम 99942 अपोफिस है, जो साल 2004 में मिला था।
यह इस समय धरती की ओर बढ़ रहा है। 13 अप्रैल 2029 को यह एस्ट्रॉयड धरती से सिर्फ 32000 किलोमीटर (20000 मील) दूर होगा। इसरो का नेटवर्क फॉर स्पेस ऑबजेक्ट ट्रेकिंग (NETRA) सिस्टम इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। इस एस्ट्रॉयड को मिस्त्र के देवता ‘गॉड ऑफ कैओस’ यानी तबाही के देवता, अराजकता का देवता कहा जाता है। इसके धरती से टकराने पर तबाही मचने की आशंका जताई गई है, लेकिन अब इसरो ने इसे लेकर ताजा अपडेट दिया है।
🚨 Apophis, an asteroid, and termed the most hazardous of the present era with a diameter of 370 metres will fly by us on April 13, 2029, and again in 2036. As a leading space nation, India too needs to take responsibility for protecting Earth from asteroids ~Dr S Somanath#ISRO pic.twitter.com/EikNbISVlD
— Bharat Tech & Infra (@BharatTechIND) July 4, 2024
एस्ट्रॉयड को लेकर नासा-इसरो का अपडेट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने इसके धरती से टकराने की संभावनाओं को खारिज किया था। अब इसरो ने भी टकराव की संभावनाओं से इनकार कर दिया है। खुद इसरो चीफ सोमनाथ ने बताया है कि साल 2029 में एस्ट्रॉयड अपोफिस धरती से टकराएगा नहीं, बल्कि नुकसान झेलेगा, क्योंकि जब यह धरती से पास से गुजरेगा तो धरती की ग्रैविटी में होगा। जब यह धरती से बगल से गुजरेगा तो उस पर तूफान आएगा, भूकंप के झटके महसूस होंगे।
लैंडस्लाइड होने से यह छिल जाएगा। कहा जाए तो धरती के बगल से गुजरने पर उसे काफी नुकसान होगा। साथ ही नासा ने घोषणा की है कि जब अपोफिस धरती के पास से गुजरेगा तो नासा का OSIRIS-APEX स्पेसक्राफ्ट 18 महीने तक इसकी स्टडी करेगा। अपोफिस को अमेरिका की किट पीक नेशनल ऑब्जर्वेटरी ने तलाश था। इसकी ट्रैकिंग और इसके ऑर्बिट की मैपिंग करने में गोल्टस्टोन डीप स्पेस कम्युनिकेशन और द ग्रीक बैंक टेलीस्कोप से मिले हाई रेजोल्यूशन रडार डेटा ने मदद की।
The Apophis asteroid will have a flyby near us on April 13, 2029. It will be within 20,000 miles from Earth's surface.
That's closer than weather and TV satellites we have in orbit!
Apophis is a near-Earth asteroid that was discovered in 2004.
It is 1,100 feet across.
It was… pic.twitter.com/KnlWiY1ePD— That's Interesting. (@ChangeIt314) November 1, 2024
एस्ट्रॉयड अपोफिस के बारे में जानकारियां
एस टाइप का एस्ट्रॉयड और सिलिकेट मैटेरियल से बना, जिसमें लोहा और निकल का मिश्रण है। इसका साइज मूंगफली जैसा है। यह 3 फुटबाल स्टेडियम, INS विक्रमादित्य और नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम जितना बड़ा है। 13 अप्रैल 2029 को 30 मार्च 2036 को यह एस्ट्रॉयड धरती के काफी करीब होगा। एपोफिस की खोज 19 जून 2004 को खगोलविदों रॉय टकर, डेविड थोलेन और फैब्रीज़ियो बर्नार्डी ने अमेरिका के एरिज़ोना में किट पीक नेशनल ऑब्ज़र्वेटरी में की थी।
रडार इमेजिंग से पता चला है कि एपोफ़िस अपनी सबसे लंबी धुरी पर लगभग 450 मीटर (1500 फीट) बड़ा है और यह साइज 5 फुटबाल स्टेडियमों के बराबर और एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी ऊंचा है। इसकी सबसे छोटी धुरी की माप लगभग 170 मीटर है और इस साइज में यह अंडे के आकार का है, जो अरोकोथ जैसा दिखता है। यदि एपोफिस पृथ्वी से टकराता है तो यह विनाश का कारण बनेगा। इसके टकराव से पैदा होने वाली ऊर्जा परमाणु विस्फोट से पैदा होने वाली 1000 मेगाटन से अधिक TNT के बराबर होगी। अपोफिस धरती से सैटेलाइट से भी नहीं टकराएगा।
इस एस्ट्रॉयड को धरती के पास से गुजरते हुए यूरोप, अफ्रीका और पश्चिमी एशिया से देखा जा सकेगा। जहां यह आकाश में घूमते हुए एक चमकीले तारे के रूप में नजर आएग। साल 2036 में इसे बिना दूरबीन के देखना संभव नहीं होगा।