whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज को लेकर विदेशी छात्रों से मारपीट, विदेश मंत्रालय का आया बयान

Gujarat University : अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय में नमाज को लेकर विदेशी स्टूडेंट्स के साथ मारपीट हुई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस मामले में विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।
06:57 PM Mar 17, 2024 IST | Deepak Pandey
गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज को लेकर विदेशी छात्रों से मारपीट  विदेश मंत्रालय का आया बयान
गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों से मारपीट मामले में विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है।

Gujarat University, Ahmedabad : अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि रमजान में नमाज अदा कर रहे विदेशी छात्रों का कुछ लोगों ने विरोध किया। इसके बाद भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है।

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में कल हिंसा की घटना हुई। राज्य की सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है। झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हो गए, जिनमें से एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। विदेश मंत्रालय इस मामले में गुजरात सरकार के संपर्क में है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Elvish Yadav पर कौन-कौन सी धाराएं लगीं, कितने साल की हो सकती है जेल?

झड़प में दो विदेशी छात्र हो गए घायल

इसे लेकर अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक का कहना है कि गुजरात विश्वविद्यालय के कैंपस में नजाम अदा करने को लेकर मामला शुरू हुआ था। कुछ विदेशी छात्र रजमान में जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग आए और उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए। झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हो गए। घायलों में एक छात्र श्रीलंका का है तो दूसरा छात्र तजाकिस्तान का।

यह भी पढ़ें : न्यायिक हिरासत में भेजे गए Elvish Yadav, जेल में कटेंगे 14 दिन

पुलिस की 9 टीम कर रही जांच

विदेशी छात्रों से मारपीट के केस में पुलिस की 9 टीम बनाई गई है। पुलिस ने 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सात आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो