Happy New Year: PM मोदी की देशवासियों को बधाई, काव्य पंक्तियां लिखकर दिया स्पेशल मैसज
PM Modi New Year 2025 Wishes: नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। बीती रात 31 दिसंबर को पूरी दुनिया में लोगों ने धूमधाम से नए साल का स्वागत किया। आज लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देकर कामनाएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की बधाई दी है। उन्होंने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखकर देशवासियों को हैप्पी न्यू ईयर कहा। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट में काव्यात्मक पंक्तियां लिखकर देशवासियों को स्पेशल मैसेज भी दिया। साल 2024 में देश में आए बदलावों और अचीवमेंट्स का जिक्र भी किया। अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने 2.41 मिनट का एनिमेटिड वीडियो भी शेयर किया। आइए देखते हैं वह वीडियो और प्रधानमंत्री का स्पेशल मैसेज...
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा यह स्पेशल मैसेज
नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया को भारत पिछले 12 महीने में भारत के विकास की तस्वीर दिखाई। वीडियो क्लिप में साल 2024 के भारत की तस्वीर दिखेगी। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मेरा भारत आगे बढ़ा रहा है। धरती से लेकर अंतरिक्ष तक, रनवे से लेकर रेलवे तक, नवाचारों से लेकर संस्कृति तक, साल 2024 भारत के लिए बदलावों का साल रहा। प्रगति, उन्नति और उपलब्धियों का दौर रहा। इस साल को भारत देश का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साल कहा जाएगा। इस साल भारत ने 2047 का विकसित भारत बनने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया। कामना करता हूं कि साल 2025 भारत के लिए अपार खुशियां लेकर आए। देश और ज्यादा तरक्की करे, विकास की दिशा में नए दरवाजे खुलें।