whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हापुड़ में बड़ा हादसा! 100 से ज्यादा LPG सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

Hapur LPG Cylinder Truck Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बड़ा हादसा टल गया है। 100 से ज्यादा LPG सिलेंडरों से भरा ट्रक अचानक दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। गैस से भरे सिलेंडर पूरी सड़क पर बिखर गए।
11:46 AM Nov 02, 2024 IST | Sakshi Pandey
हापुड़ में बड़ा हादसा  100 से ज्यादा lpg सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

Hapur LPG Cylinder Truck Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। हापुड़ हाइवे पर 2 ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक पलट गए। इनमें से एक ट्रक में 100 से ज्यादा LPG सिलेंडर मौजूद थे। ट्रक पलटते ही सिलेंडर पूरे हाइवे पर बिखर गए। हालांकि इस हादसे में किसी की जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। खबरों की मानें तो सिलेंडर में गैस भरी थी। ऐसे में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया।

Advertisement

NH-9 पर हुआ हादसा

यह घटना दिल्ली-लखनऊ हाइवे NH-9 पर हुआ है। हापुड़ के बछलौता फ्लाईओवर के पास दोनों ट्रकों में टक्कर देखने को मिली है। LPG सिलेंडरों से भरा यह ट्रक दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रहा था। हालांकि बछलौता फ्लाइओवर के पास ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे दूसरे ट्रक में जा भिड़ा। दोनों ट्रकों की टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे के बाद ट्रेक पलट गया। इस दौरान ट्रकों में भरे 100 से ज्यादा LPG सिलेंडर पूरी सड़क पर बिखर गए।

यह भी पढ़ें- गोवर्धन पूजा पर रांची और जमशेदपुर में भूकंप के झटके, पांच सेकंड तक हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Advertisement

बड़ा हादसा टला

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फौरन LPG सिलेंडरों को समेट कर एक किनारे किया, जिसके बाद आवागमन का रास्ता साफ हो गया। वहीं पुलिस ने LPG सिलेंडरों को अपने कब्जे में ले लिया है। गनीमत यह रही कि सिलेंडरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। खबरों की मानें तो इन सिलेंडरों में गैस भरी थी। ऐसे में टक्कर से अगर LPG सिलेंडर क्षतिग्रस्त होते, तो एक बड़ा ब्लास्ट भी हो सकता था। हालांकि सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Advertisement

अस्पताल में भर्ती ड्राइवर

पुलिस का कहना है कि ट्रकों की टक्कर से ड्राइवरों को तगड़ी चोट आई है। दोनों ट्रक के ड्राइवरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, अच्छी बात यह है कि ड्राइवर भी खतरे से बाहर हैं। ट्रक में लदे सभी सिलेंडर घरेलू इस्तेमाल के लिए थे। पुलिस ने सिलेंडरों को अपनी कस्टडी में रखा है।

यह भी पढ़ें- गाड़ियों में मिल रही लाशें, 2000 लोग लापता; Spain में बाढ़ से हालात हुए बदतर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो