whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में चुनाव से पहले 'फोगाट सिस्टर्स' में क्यों छिड़ा दंगल? यहां जानें वजह

Haryana Assembly Election 2024 Phogat Sisters Political Rivalry: हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। हालांकि इसी बीच फोगाट सिस्टर्स में खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं।
11:27 AM Aug 31, 2024 IST | Sakshi Pandey
हरियाणा में चुनाव से पहले  फोगाट सिस्टर्स  में क्यों छिड़ा दंगल  यहां जानें वजह

Haryana Assembly Election 2024 Phogat Sisters Political Rivalry: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बसे बलाली गांव का नाम फोगाट सिस्टर्स की वजह से मशहूर है। फोगाट सिस्टर्स को गोल्डन सिस्टर्स भी कहा जाता है। गीता और बबीता फोगाट से लेकर विनेश फोगाट तक, इन नामों को भला कौन नहीं जानता? खासकर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि अब फोगाट सिस्टर्स में ही तकरार छिड़ चुकी है।

Advertisement

गीता-बबीता वर्सेज विनेश फोगाट

खबरों की मानें तो कुश्ती के अखाड़े में चित करने वाली फोगाट सिस्टर्स का आपस में दंगल शुरू हो गया है। विनेश फोगाट के समर्थन में जहां हरियाणा के कई पहलवानों ने आवाज बुलंद की, वहीं विनेश की बड़ी बहनों ने चुप्पी साधे रखने को तवज्जो दी। यही नहीं उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में भी विनेश को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जिससे फोगाट सिस्टर्स के बीच अनबन की खबरों को हवा मिलने लगी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान ‘असना’ से बच गया गुजरात, बदला रास्ता; अब इस देश में मचाएगा तबाही

Advertisement

हरियाणा चुनाव में दरार के लगे कयास

दरअसल आज से ठीक 1 महीने बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में फोगाट सिस्टर्स का नाम अलग-अलग पार्टियों से जुड़ने लगा है। 2019 के चुनाव में बबीता फोगाट ने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में वो हार गई थीं। विनेश दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ ही धरना प्रदर्शन कर चुकी हैं। ऐसे में मुमकिन है कि विनेश कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे सकती हैं।

क्या है नाराजगी की वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोगाट सिस्टर्स में अनबन की वजह महावीर सिंह फोगाट को क्रेडिट ना देना है। दरअसल पेरिस ओलंपिक से वापस आने के बाद विनेश फोगाट अपनी मां और पति का शुक्रिया अदा कर चुकी हैं। मगर उन्होंने अपने चाचा महावीर सिंह फोगाट का नाम कहीं नहीं लिया। यही वजह है कि विनेश की बड़ी बहनें उनसे काफी नाराज हैं।

गीता फोगाट के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल

2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा छल का फल छल, आज नहीं तो कल। कई लोगों ने गीता की इस पोस्ट को विनेश से जोड़ कर देखा। इन खबरों हवा तब मिली जब गीता ने अपने पति पवन सरोहा की पोस्ट को रिपोस्ट कर दिया। इस पोस्ट में लिखा था कि, विनेश तुमने बहुत अच्छा लिखा लेकिन शायद तुम अपने चाचा महावीर सिंह फोगाट का नाम भूल गई आज।

बबीता ने भी दिया रिएक्शन

पेरिस ओलंपिक से वापसी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश का भव्य स्वागत हुआ। मगर गीता या बबीता फोगाट ने इस स्वागत समारोह में हिस्सा नहीं लिया। वहीं बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दूसरों को नीचा दिखाकर कामयाबी की उम्मीद करना वास्तव में असफलता ही होती है।

विनेश ने छुए महावीर सिंह के पैर

हालांकि विनेश की तीसरी बड़ी बहन संगीता फोगाट के पति बजरंग पुनिया ने विनेश को पूरा सपोर्ट किया। टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया हमेशा विनेश के साथ खड़े नजर आए। वहीं महावीर सिंह फोगाट ने जब विनेश को गले लगाया, तो विनेश ने फौरन उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हालांकि गीता और बबीता फोगाट के ट्वीट्स ने सभी को असमंजस में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें- केदारनाथ में हादसा! आसमान से नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, देखें Video

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो