विनेश जीतीं, अनिल विज, नायब सैनी आगे, हरियाणा की 5 बड़ी सीटों का रिपोर्ट कार्ड
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है। बीजेपी लगातार पिछड़ती दिख रही है। वहीं दुष्यंत चौटाला, नायब सिंह सैनी और अंबाला कैंट से अनिल विज को कांग्रेस उम्मीदवार बहुत मजबूती से टक्कर दे रहे हैं। उचाना कलां से पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी आगे-पीछे हो रहे हैं। वहीं अंबाला में अनिल विज को भी तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
अंबाला - बीजेपी के कद्दावर नेता अनिल विज के सामने कांग्रेस के परमिंदर परी की चुनौती है। जेजेपी ने अवतार करधन को टिकट दिया है। अनिल विज आगे चल रहे हैं।
पूरा रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करेंः Live Updates: अनिल विज और परविंदर में कांटे का मुकाबला
उचाना कलां - जेजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह की बड़ी चुनौती है। बीजेपी के देवेंद्र अत्री चुनावी मैदान में हैं। उचाना कलां बीजेपी के देवेंद्र अत्री आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह पीछे हैं। दुष्यंत चौटाला बहुत पीछे हैं। पूरा रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करेंः Live: दुष्यंत चौटाला को लग सकता है बड़ा झटका
लाडवा - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने कांग्रेस के मेवा सिंह की चुनौती है। मेवा सिंह जबरस्त टक्कर दे रहे हैं। नायब सिंह सैनी 16 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
पूरा रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करेंः लाडवा में नायब सिंह सैनी को कड़ी टक्कर दे रहे मेवा सिंह
सिरसा - कांग्रेस ने गोकुल सेतिया को चुनावी मैदान में उतारा है। जेजेपी ने पवन शेरपुरा को उतारा है। गोकुल सेतिया आगे चल रहे हैं। गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं।
पूरा रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करेंः सिरसा में गोपाल कांडा के सामने कांग्रेस के गोकुल सेतिया की कड़ी चुनौती
जुलाना - कांग्रेस ने विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है। यहां से बीजेपी के योगेश बैरागी मैदान में हैं। जेजेपी के अमरजीत ढांडा लड़ रहे हैं। विनेश फोगाट चुनाव जीतीं।
पूरा रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करेंः जुलाना में विनेश फोगाट के सामने बीजेपी के योगेश बैरागी की चुनौती
बता दें कि कालका, गन्नौर, अंबाला और हिसार में निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।