whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'चीन के बारे में बात करने की हिम्मत है...',अधीर रंजन चौधरी ने राजनाथ सिंह से पूछा सवाल

05:34 PM Sep 21, 2023 IST | News24 हिंदी
 चीन के बारे में बात करने की हिम्मत है     अधीर रंजन चौधरी ने राजनाथ सिंह से पूछा सवाल
Rajnath Singh AND Adhir Ranjan Chaudhry IN Parliament

Adhir Ranjan questioned to Rajnath Singh : गुरुवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि उनमें चीन मुद्दे पर बोलने की पूरी हिम्मत है। बता दें कि संसद में बोलते समय कांग्रेस सांसद चौधरी ने राजनाथ पर कटाक्ष किया और उन्हें चीन के मुद्दे पर बात करने की चुनौती दी। राजनाथ सिंह उस दौरान केंद्र सरकार की रक्षा नीतियों पर बात कर रहे थे। सिंह ने उनकी चुनौती स्वीकार करते हुए कहा, मुझमें चीन के बारे में बात करने की पूरी हिम्मत है, मैं इस बारे में बात करने के लिए तैयार हूं।

Advertisement

अधीर रंजन के बयान से छिड़ी बहस

चौधरी के सवाल पर राजनीतिक बहस छिड़ गई जिससे लोकसभा में राजनाथ सिंह का भाषण बीच में ही रुक गया।अधिक बता दें कि जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद, भारत और चीन दोनों तीन साल से लंबे समय से टकराव में हैं , दोनों ही देश पूर्वी लदाख में तनाव को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

महिला आरक्षण बिल संसद में पास

लोकसभा में तीखी तकरार के बीच ‘महिला आरक्षण बिल’ संसद से पास हो गया है जिसके पक्ष में 454 सदस्यों ने मतदान किया वहीं 2 सदस्यों ने इसके खिलाफ वोटिंग की। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल के लिए सभी सांसदों को धन्यवाद दिया और कहा कि कल भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल था। उन्होंने कहा कि लोकसभा का प्रत्येक सदस्य इस स्वर्णिम इतिहास का हकदार है। इस विधेयक में प्रतिनिधि सभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आवंटित करने का प्रस्ताव है।

Advertisement

(Ultram)

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो