UP के बाद झारखंड में भीषण हादसा; 12 लोगों की मौके पर मौत, बीच सड़क पलटी स्लीपर बस
Hazaribagh Bus Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर दौड़ रही एक स्लीपर बस अचानक पलट गई। बस के सड़क पर गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब 12 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं 20 से ज्यादा सवारियां घायल हुई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुछ घायलों को रांची के रिम्स में रेफर किया गया है। जिन्हें हल्की चोटें लगीं, उन्हें बरकट्ठा के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। बस कोलकाता से पटना जा रही थी कि जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर में हादसे का शिकार हो गई। राहगीरों ने बचाव अभियान चलाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया, बस सीधी कराई।
यह भी पढ़ें:ईरान की वायरल लड़की पर आया कोर्ट का अहम फैसला, जानें सजा मिली या नहीं?
कोलकाता नंबर की बस अनकंट्रोल हुई
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसा घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण हुआ। कोहरे के कारण ड्राइवर को साफ नजर नहीं आया और बैलेंस बिगड़ गया। वह बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस डगमगाते हुए सड़क पर पलट गई। मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। बस का नंबर (WB76A1548) है, जो कोलकाता का नंबर है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के पूर्व विधायक जानकी यादव मौके पर पहुंचे। उनके टीम ने हादसास्थल पर राहत अभियान चलाया। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि बरकट्ठा में सिक्स लेन हाईवे का निर्माण पिछले 6 साल से चल रहा है, लेकिन अब तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें:20 साल से वांटेड, 3.50 लाख इनाम; कौन था नक्सली विक्रम गौड़ा, जो मुठभेड़ में मारा गया?
सरकार की लापरवाही हादसे का कारण
निर्माण कार्य पेटी कॉन्ट्रैक्टर राज केसरी की कंपनी को दिया गया है, लेकिन कंपनी की ओर से सड़क को तोड़-फोड़ कर छोड़ दिया गया है। हादसा होने का एक कारण यह भी है। बस बैलेंस बिगड़ने पर टूटी-फूटी सड़क में फंस गई और फिर पलट गई। कई बार सरकार को सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने को कहा गया, लेकिन लापरवाही बरती जा रही है और हादसे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:गुजरात में 6 लोगों की मौत, भरुच में हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी ईको कार