whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

हाथों में हथकड़ी, आंखों में आंसू...प्रज्वल रेवन्ना केस में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के परिवार से पहली गिरफ्तारी

HD Revanna Custody Period Extends: कर्नाटक के प्रज्वल रेवन्ना सेक्स टेप कांड में पहली गिरफ्तारी हुई है और आरोपी को 14 मई तक जेल भेज दिया गया है। आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के पिता हैं और उन पर पीड़िता का अपहरण करने के आरोप लगे हैं।
12:56 PM May 09, 2024 IST | Khushbu Goyal
हाथों में हथकड़ी  आंखों में आंसू   प्रज्वल रेवन्ना केस में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के परिवार से पहली गिरफ्तारी
HD रेवन्ना को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल भी ले जाया गया था।

HD Revanna Went Jail With Tears: देश के पूर्व प्रधानमंत्री HD देवेगौड़ा की फैमिली से पहली बार कोई जेल गया है। जी हां, देवेगौड़ा के बेटे और होलेनारसिसपुर से जद (एस) विधायक HD रेवन्ना को गिरफ्तार करके 14 मई तक के लिए जेल भेज दिया गया है। हाथों में हथकड़ी और आंखों में आंसू लेकर वे जेल गए और मैसूर की केआर नगर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्हें अंडर ट्रायल कैदी (UTP) नंबर 4567 आवंटित किया गया है।

रेवन्ना पर बेटे प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स टेप कांड की पीड़िता का अपहरण करने का आरोप है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार बी कट्टीमनी ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने के आदेश दिए। उन्हें परप्पाना अग्रहारा में सेंट्रल जेल के VIP ब्लॉक में रखा जाएगा। विधायक होने के नाते सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए की गई मांग पर उन्हें अटैच बाथरूम और अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ बैरक आवंटित किया गया है, जो अन्य विचाराधीन कैदियों को नहीं दिया जाता।

SIT के जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप

जेल अधिकारियों ने बताया कि विधायक को कुछ दिन के लिए जेल के स्पेशल रूम में रखा जाएगा, ताकि उनके मेडिकल किए जा सकें। इसके बाद उन्हें बैरक में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बुधवार को SIT ने रेवन्ना की 4 दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने पर उन्हें अदालत में पेश किया था। इससे पहले तबियत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था, लेकिन रिपोर्ट नॉर्मल आने पर SIT दफ्तर वापस भेज दिया गया था।

वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान SIT ने दलील दी कि पूछताछ के दौरान जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा है। इसका हवाला देते हुए SIT ने उनकी न्यायिक हिरासत मांगी थी। विशेष जांच अधिकारी BN जगदीश ने कहा कि पुलिस हिरासत के दौरान रेवन्ना ने सभी सवालों के नकारात्मक जवाब दिए थे। जगदीश ने यह भी दलील दी कि अगर उन्हें जमानत पर रिहा किया गया तो वह केस के सबूतों और गवाहों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:’15 सेकेंड क्या मोदी जी एक घंटा ले लीजिए’; नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

रेवन्ना के वकील ने क्या दलील दी?

HD रेवन्ना के वकील ने दलील दी कि केवल इसलिए कि उन्होंने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया, इसे असहयोग नहीं माना जा सकता। इसके बाद न्यायाधीश ने रेवन्ना से पूछताछ की कि क्या उन्हें पुलिस हिरासत में किसी कठिनाई का सामना करना पड़ा है? रेवन्ना ने दावा किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और कहा कि पेट दर्द से पीड़ित होने के बावजूद उन्होंने पिछले 3 दिन की पूछताछ में SIT के सवालों का जवाब दिया।

उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार देते हुए अदालत से कहा कि उन्हें बिना वारंट के गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने किसी भी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने से भी इनकार किया और कहा कि SIT की हिरासत में लिए जाने के दौरान उन्होंने केवल मीडिया के सवालों का जवाब दिया था।

यह भी पढ़ें:आपने ही सम्मान से जीना सिखाया…BSP सुप्रीमो मायावती के एक्शन पर भतीजे आकाश आनंद का रिएक्शन

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो