Hiking करने जाएं तो जरूर पहनें इस रंग के कपड़े, इमरजेंसी में फंसे तो आएगा बड़े काम
Hiking Travel Tips: घूमने के शौकीन लोग अक्सर हाइकिंग पर जाना पसंद करते हैं। हाइकिंग और ट्रैकिंग में कुछ खास अंतर नहीं है। जहां ट्रैकिंग लंबी दूरी की और उबड़-खाबड़ रास्तों से होकर गुजरती है तो वहीं हाइकिंग छोटी दूरी और आसान रास्तों के लिए पसंद की जाती है। खासकर बिगनर्स के लिए हाइकिंग बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। हालांकि अगर आप हाइकिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो कपड़ों से लेकर जूतों के रंगों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
ब्राइट कपड़ों का चुनाव बेस्ट
एक्सपर्ट्स की मानें तो हाइकिंग के दौरान हमेशा ब्राइट कलर की चीजें कैरी करना बेहतर होता है। आमतौर पर हाइकिंग करते समय लोग डार्क कपड़ों और जूतों का चुनाव करते हैं। इससे कपड़े और जूते जल्दी गंदे नहीं होते। मगर हल्के रंग की ड्रेस और शूज पहनना आपके लिए सेफ साबित होता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ट्रेकिंग और हाइकिंग के दौरान कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपने ब्राइट कलर के कपड़े और जूते पहने हैं तो रेस्क्यू टीम आपको आसानी से ढूंढ सकती है। वहीं डार्क कपड़े पहनने पर इमरजेंसी में आप तक मदद पहुंचाना मुश्किल होता है।
यह भी पढ़ें- बिहार में अज्ञात शख्स बना गया 693 पुल-पुलिया! करोड़ों की ‘ब्रिज मिस्ट्री’ देखकर सरकार भी हैरान
View this post on Instagram
शिकारी से बचेगी जान
बता दें कि कई सारी हाइकिंग डेस्टिनेशन पर हंटिग भी देखने को मिलती है। ऐसे में डार्क कपड़े पहनने पर शिकारी आपको शायद ही पहचान सकेगा। हालांकि अगर आपने हल्के कपड़े पहने हैं तो शिकारी आपको आसानी से देख लेगा और आप किसी हादसे का शिकार होने से बच सकेंगे। ऐसे में हाइकिंग के समय ब्राइट ड्रेस पहनना परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
अर्थ टोन के फायदे
हाइकिंग के दौरान कई लोग अर्थ टोन यानी पृथ्वी और नेचर के रंग के कपड़े पहनते हैं। हाइकर्स को लगता है कि इस तरह की ड्रेस पहनने से वो नेचर के करीब महसूस करेंगे और रास्ते में मिलने वाले पशु-पक्षी भी उन्हें देखकर नहीं डरेंगे। बेशक दिन में कुछ घंटों की हाइकिंग के लिए ये तरकीब अपनाना कोई बड़ी बात नहीं है। खासकर सर्दियों में गहरे रंग के कपड़े शरीर को गर्म रखने में मददगार होते हैं। मगर रात में या लंबे समय की हाइकिंग के लिए ब्राइट कपड़े पहनना बेहतर विकल्प हो सकता है।
View this post on Instagram
दूर रहेंगे कीड़े और मच्छर
हाइकिंग के दौरान आपको लंबी घांस और झाड़ियों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में कई कीड़े-मकौड़े आपके कपड़ों पर आकर बैठ जाते हैं, जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि अगर आपने हल्के रंग की ड्रेस कैरी की है तो कीड़ों को आसानी से देख सकते हैं और उन्हें खुद से दूर रख सकते हैं। खासकर मच्छर गहरे रंग की तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं। ऐसे में ब्राइट कलर के कपड़े पहनकर आप खुद को सेफ और हेल्दी रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 4 डिलीवरी बॉयज को बना दिया मैनेजर! Zomato ने उठाया अनोखा कदम, जमकर हो रही तारीफ