'सड़कें ब्लॉक, इंटरनेट ठप, बिजली गुल'; लेह-लद्दाख बाकी दुनिया से कटा, जानें कैसे हैं हिमाचल के हालात?
Atal Tunnel Rohtang Blocked Due to Snowfall: भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में मनाली-अटल टनल रोहतांग सुरंग और मनाली-रोहतांग दर्रे सहित 374 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। किन्नौर में 32, चंबा में 27, कुल्लू में 19 सड़कें बंद हो गईं हैं।
भारी बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति के अधिकांश इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी ठप हो गई है। सड़कें बंद होने और बिजली गुल होने से पूरे जिले में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
मौसम विभाग ने 11 मार्च से अगले 4 दिन तक राज्य में भारी बर्फबारी और बारिश होने की भविष्यवाणी की है। वहीं लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
The height of Snow wall on the roads across Lahaul due to avalanches at multiple spots
Snow cutter (single lane clearance) likely to reach Atal Tunnel North Portal by tomorrow evening pic.twitter.com/zbvXpAK4SZ
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) March 8, 2024
4 दिन मौसम काफी खराब रहने की भविष्यवाणी
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, सबसे ज्यादा 285 सड़कें लाहौल-स्पीति जिले की ब्लॉक हैं। इस कारण लेह-लद्दाख समेत 5 जिले बाकी दुनिया से कटे हुए हैं। पूह डिवीजन में 97 ट्रांसफार्मर ठप हैं। कल्पा में 93 और निचार उपखंड में 3 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा है। जिसके चलते 10 मार्च की रात से और 12 मार्च की रात तक मौसम काफी खराब रहने की संभावना है। करीब 4 दिन जहां निचली इलाकों में बारिश होगी, वहीं पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होगी। कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी भी आएगी।
Atal Tunnel South Portal pic.twitter.com/Bj2OAJZBZe
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) March 6, 2024
रास्ते खोलने के लिए किए जा रहे प्रयास
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BRO सड़कें साफ करने में जुटा है, लेकिन सिंगल लेन रोड होने और सड़कों पर ब्लैक आइस जमने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि इमरजेंसी और रोजमर्रा की चीजें लाहौल स्पीति और लेह-लद्दाख की ओर भेजी जा रही है, लेकिन पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में हिमस्खलन होने से सड़क बंद हो गई थी, जिसे जल्दी खोला जाएगा। सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग तक सड़क साफ कर दी गई है, लेकिन ब्लैक आइस जमी है। DSP मनाली केडी शर्मा ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अभी अटल टनल बंद रहेगी। पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आगामी निर्देश जारी किए जाएंगे।
Avalanche on the mouth of Atal Tunnel South Portal today
Snow cleared from the mouth as per latest received info pic.twitter.com/n2snQPChtM
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) March 5, 2024