विष्णु गुप्ता कौन? अजमेर दरगाह की जगह किया शिव मंदिर होने का दावा, ट्रंप से भी जुड़ा है कनेक्शन
Who is Vishnu Gupta: हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दावा किया है कि अजमेर दरगाह स्थल पर शिव मंदिर था। विष्णु गुप्ता ने इसको लेकर कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। विष्णु गुप्ता मथुरा विवाद को लेकर भी सुर्खियों में आ चुके हैं। उन्होंने बाल कृष्ण की ओर से केस दायर किया था। वहीं, 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में विष्णु गुप्ता ने डोनाल्ड ट्रंप के जीत के लिए हवन भी करवाया था। बुधवार को अजमेर की कोर्ट ने उनकी याचिका पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI), अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और अजमेर दरगाह समिति को नोटिस जारी किया था। मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। विष्णु गुप्ता का जन्म उत्तर प्रदेश के एटा में हुआ है। वे 40 साल के हैं। छोटी उम्र में ही वे दिल्ली आ गए थे।
2011 में बनाई हिंदू सेना
छात्र के तौर पर वे शिवसेना की युवा शाखा से जुड़े थे। 2008 में उन्होंने बजरंग दल ज्वाइन किया। 2011 में गुप्ता ने कुछ लोगों के साथ मिलकर हिंदू सेना का गठन किया था। गुप्ता दावा करते हैं कि उनके संगठन के साथ लाखों लोग जुड़े हैं। उनका संगठन शिवसेना, संघ या किसी अन्य दल से जुड़ाव नहीं रखता। गुप्ता के संगठन की वेबसाइट के अनुसार उनका उद्देश्य लव जिहाद, इस्लामी चरमपंथ का विरोध करना है। वे शरिया कानून के भी विरोधी हैं। वे भारत और सनातन धर्म की संप्रभुता के खिलाफ काम करने वाले लोगों के विरोधी हैं।
यह भी पढ़ें:अजमेर दरगाह मामले में इस दिन होगी अगली सुनवाई, हिंदू सेना का दावा-यहां था शिव मंदिर
हिंदू सेना के खिलाफ जनवरी 2014 में गंभीर आरोप लगा था। गाजियाबाद के कौशांबी में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ हुई थी। आरोप है कि हिंदू सेना के लोग उसमें शामिल थे। तत्कालीन आप नेता प्रशांत भूषण ने कहा था कि हिंदू सेना को कश्मीर में तैनात करने को लेकर जनमत संग्रह करवाया जाए। फरवरी 2014 में हिंदू सेना ने स्वामी असीमानंद पर रिपोर्ट जारी होने के बाद कारवां पत्रिका के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। असीमानंद पर अजमेर दरगाह, 2007 के समझौता एक्सप्रेस बम विस्फोटों के आरोप थे। वे जेल में थे, बाद में उनको बरी किया गया था।
Hindu Sena chief Vishnu Gupta says that it wants to send out a message that INDIA alliance is against the interests of persecuted Hindus, Sikhs and Buddhists who would benefit from CAA.
Gupta slams Delhi CM Arvind Kejriwal and calls those opposing the CAA as “traitors”. pic.twitter.com/KkJQziduxI
— Dhairya Maheshwari (@dhairyam14) March 17, 2024
विवादों में रहे हैं गुप्ता
अक्टूबर 2015 में गुप्ता को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। आरोप था कि उन्होंने एक कैंटीन में गोमांस परोसे जाने की शिकायत की थी। जनवरी 2016 में गुप्ता पर नई दिल्ली में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप लगे थे। उनको अरेस्ट भी किया गया था। 2016 में उन्होंने राजनाथ सिंह की पाकिस्तान यात्रा का विरोध किया था। मई 2019 में गुप्ता ने एक्टर कमल हासन के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामला नाथूराम गोडसे से जुड़ा था। इसके अलावा उनके खिलाफ कई विवाद सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें:Ajmer Dargah में शिव मंदिर, दावे पर क्या बोला मुस्लिम पक्ष? अगली सुनवाई की तारीख हुई तय