सीनियर सिटीजन कैसे और कहां से बनवाएं PM Ayushman Card? यहां जानें पूरा प्रोसेस
How to apply pm ayushman card: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने देश के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, अब देश के 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्गों को Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana (पीएमजेएवाई) के तहत इलाज फ्री मिलेगा। बता दें इस योजना के तहत सीनियर सिटीजनों को 5 लाख रुपये तक के इलाज पर कोई पैसा नहीं देना होगा।
पहले से कवर वरिष्ठ नागरिकों को एडिशन लाभ मिलेगा
बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में इस योजना को मंजूरी दी गई है। बता दें जो परिवार आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत पहले से कवर है, ऐसे परिवार के वरिष्ठ नागरिकों इस स्कीम का एडिशन लाभ मिलेगा। यानी उन घरों के सीनियर सिटीजनों को 5 लाख रुपये तक का टॉप अप कवरेज दिया जाएगा। बता दें कि इससे देश के 4.5 करोड़ परिवार कवर होंगे। आइए अब आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे इस योजना के लिए अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन के लिए मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, मिलेगा इस योजना का लाभ, होगा फ्री इलाज
Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana के लिए अप्लाई करने के कई तरीके
पीएमजेएवाई के लिए अप्लाई करने के कई तरीके हैं इसके अलावा कार्ड बनवाने के लिए आप अपने पास के अस्पताल या आयुष्मान केंद्र पर भी संपर्क कर सकते हैं। जहां इसके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी कर कर कार्ड बनवाया जा सकता है। कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड और फोटो की जरूरत पड़ेगी। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग ग्राम रोजगार सहायक या वार्ड इंचार्ज के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
ऐसे करें पीएमजेएवाई के लिए आवेदन
- आप अपने मोबाइल पर Google Play Store से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें
- डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर डालकर उस पर लॉगिन करें।
- लॉगिन होने के बाद आप उसमें अपनी पात्रता जांचें। बता दें नई मंजूरी के बाद 70 वर्ष या उससे अधिक की आयु वाले किसी भी आय वर्ग के बुजुर्ग इसके लिए पात्र हैं।
- फिर आपको अपना आधार ई-केवाईसी करना होगा।
- इसके बाद ये फोटो अपलोड करने को कहेगा, बस इसके बाद आप अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।