MP: जहरीले कचरे पर हंगामा, दो युवकों ने किया आत्मदाह का प्रयास
Indore news: इंदौर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का कचरा पीथमपुर लाने के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। इसी कड़ी में में पीथमपुर में शुक्रवार (3 जनवरी) को विरोध प्रदर्शन कर रहे दो युवकों को किसी ने गलती से आग लगा दी। दरअसल, विरोध प्रदर्शन के दौरान दो युवक खुद पर पेट्रोल डाल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान किसी ने गलती से आग लगा दी। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया। युवकों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी
बड़ी संख्या में लोग जहरीले कचरे के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन कर रहे लोगों में कई संगठन भी शामिल हैं। इन लोगों की मांग हैं कि कचरे के निपटान की व्यवस्था पीथमपुर से हटाकर दूसरी जगह की जाए।
2 जनवरी को पहुंचा हैं कचरा
गौरतलब है कि भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का कचरा 2 जनवरी को पीथमपुर में लाया गया है। यहां पर इसे अगले 180 दिनों में नष्ट किया जाएगा। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि यूनियन कार्बाइड का केमिकल कचरा जलाने से पर्यावरण और जमीन को नुकसान पहुंचेगा।
ऐसी - शरारत, मजाक या षड्यंत्र कितना खतरनाक हो सकता है! ये लोग पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का विरोध कर रहे थे 2 युवकों ने पेट्रोल छिड़का लेकिन किसी ने पीछे से आग लगा दी दोनों की हालत गंभीर है@manishndtv @GargiRawat @alok_pandey @hridayeshjoshi pic.twitter.com/OEb7XepCAR
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 3, 2025
इंदौर में गुरुवार को भी अलग-अलग संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं, शुक्रवार को पीथमपुर बंद बुलाया गया है। कांग्रेस ने भी विरोध कर रहे संगठनों का समर्थन किया है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कचरे को राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस विवाद के निपटारे का जिम्मा उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपा है।
इंदौर से 30 KM दूर है पीथमपुर
पीथमपुर इंदौर से 30 किलोमीटर दूर है। इंदौर के लोग भी यूनियन कार्बाइड कारखाने का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध कर रहे हैं। इंदौर में भी 2 जनवरी को कचरे को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे।