असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं माधवी लता ने मस्जिद पर चलाया तीर? विवाद होने पर कही ये बात
Madhavi Latha Controversy: तेलंगाना में 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन एक रैली में हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता द्वारा कथित तौर पर एक मस्जिद की ओर इशारा कर तीर चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भड़काऊ करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस द्वारा एक धार्मिक ढांचे के पास जो अशोभनीय काम गया, उसे लोग देख रहे हैं और आगामी चुनाव नतीजों में इसका असर देखने को मिलेगा। वहीं, इस मामले के तूल पकड़ने पर बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने माफी मांगी है।
वीडियो से हुआ ये विवाद
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हैदराबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता एक चौराहे पर भीड़ के बीच ओपन जीप पर सवार हैं। इस दौरान कार और सड़क पर आसपास बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके साथ दिखाई पड़ रहे हैं। समर्थकों और माधवी लता ने भगवा रंग का गमछा लपेटा है। वीडियो में माधवी लता लोगों का अभिनंदन करती हैं और अपने हाथ से काल्पनिक तीन-कमान बनाते हुए हवा में तीर चलाती हैं। आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार ने जिस ओर तीर चलाने का इशारा किया उस तरफ मस्जिद थी।
औवेसी ने किया पलटवार
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी उम्मीदवार की बड़ी संख्या में लोगों ने आलोचना की। वहीं, हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी प्रत्याशी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी और आरएसएस के मंसूबों को जान चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद हैदराबाद में लोग बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे। वहीं, ओवैसी ने इस पूरे घटनाक्रम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस मामले में बीजेपी उम्मीदवार पर कठोर कार्रवाई करने की अपील की।
बीजेपी उम्मीदवार ने मांगी माफी
इस पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद माधवी लता ने माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह एक अधूरा वीडियो है। फिर भी अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगती हूं।