फाइव स्टार होटल में की पार्टी, दोस्तों संग लिया कोकेन; पुलिस रेड में खुली बीजेपी नेता के बेटे की पोल
Hyderabad News BJP Leader Son Arrested: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर कोकेन रखने और उसका सेवन करने का आरोप है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
रेडिसन ब्लू होटल में पुलिस की छापेमारी
मिली जानकारी के मुताबिक, साइबराबाद और गाचीबोवली पुलिस ने हैदराबाद के रेडिसन ब्लू होटल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मंजीरा समूह की कंपनियों के निदेशक और भाजपा नेता गज्जला योगानंद के बेटे गज्जला विवेकानंद भी शामिल हैं। इसके साथ ही, पुलिस ने सैयद अब्बास अली जेफरी, निर्भय, केदार और छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। सभी पर कोकेन रखने और उसका सेवन करने का आरोप है।
कोकेन के तीन प्लास्टिक पाउच जब्त
बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से कोकेन के तीन प्लास्टिक पाउच जब्त किए हैं। इनका वजन लगभग एक ग्राम है। पुलिस ने मौके से सफेद रंग का कागज और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए। कागज का उपयोग नशीली दवाओं के सेवन के लिए किया जाता है।
BJP leader Yoganand Gajjala’s son Vivekanand Gajjala arrested in drug raid at a five-star hotel in Hyderabad. Along with Vivekanand, Abbas Ali, Nirbhay, and Kedhar were taken into custody. https://t.co/5rix88iVQW pic.twitter.com/nclStXy9BG
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 26, 2024
यह भी पढ़ें: कौन हैं वो 4 एस्ट्रोनॉट, जो Gaganyaan Mission के लिए चुने गए, PM मोदी आज करेंगे चारों से मुलाकात
गज्जला विवेकानंद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद गज्जला विवेकानंद के जुबली हिल्स स्थित घर पर गई। यहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया। पूछताछ के दौरान गज्जला ने स्वीकार किया कि उन्होंने रेडिसन ब्लू होटल में अपने कमरे में एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कोकेन का सेवन किया गया था। वहीं, जब गज्जला का मेडिकल टेस्ट किया गया तो उसमें उन्हें नशीली दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा की 15 सीटों पर वोटिंग आज, यूपी समेत 3 राज्यों में रोचक हुआ मुकाबला