whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

इडली खाने से हुई शख्स की मौत, Onam का था कार्यक्रम, डॉक्टरों ने बताई मरने की ये वजह

Palakkad man dies during eating Idli: पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत होने का मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
08:13 PM Sep 14, 2024 IST | Amit Kasana
इडली खाने से हुई शख्स की मौत  onam का था कार्यक्रम  डॉक्टरों ने बताई मरने की ये वजह

Palakkad man dies during eating Idli: क्या इडली खाने से किसी की मौत हो सकती है? जी हां, केरल में 50 साल के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों को आशंका है कि सांस की नली ब्लॉक होने और दम घुटने से पीड़ित की मौत हुई है।

इडली खाने की थी प्रतियोगिता

मरने वाले की पहचान सुरेश के रूप में हुई है। वह केरल के Palakkad में रहता था और पेशे से ट्रक ड्राइवर था। पुलिस के अनुसार Kollapura में Onam का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कुछ युवाओं ने इडली खाने की प्रतियोगिता रखी थी। इस प्रतियोगिता में सुरेश ने हिस्सा लिया। कम समय में ज्यादा इडली खाने के चक्कर में उसने एक साथ तीन इडली मुंह में डाल ली। अभी वह उन्हें निगल पाता कि उसकी सांस घुटने लगी।

ये भी पढ़ें: 50 दलित परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद; जानें क्या है पॉक्सो एक्ट में दर्ज मामला?

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

सुरेश को बदहवास होते देख आसपास मौजूद लोग उसे कार्यक्रम स्थल के पास स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार प्राथमिक जांच में सांस की नली जाम होने से सुरेश की मौत होने के कारण का पता चला है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चलेगा।

पुलिस ने इन धाराओं में की एफआईआर दर्ज

पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत होने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों ने प्रतियोगिता का आयोजन किया था उनसे पूछताछ की जा रही है। मरने वाले के परिजनों का बयान लिया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की जार ही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट, 𝐒𝐌𝐒, 𝐂𝐚𝐥𝐥 or 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐀𝐩𝐩 के इग्नोर करें ऐसे मैसे

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो