IMD Weather Forecast: मानसून देगा दस्तक, पूर्वोत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
IMD Weather Update: दिल्ली, बिहार और यूपी में जल्द तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से पार चला जाएगा। विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले 3 दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस समय दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार समेत पूरे भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। मई के 15 दिन बीत चुके हैं, इस समय कई इलाकों में लू चल रही है। कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को छूने लगा है। अधिकतर राज्यों में इस समय पारा 40 डिग्री से ज्यादा है। विशेषज्ञों के अनुसार अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के कम ही आसार हैं।
**Kerala Heavy Rain Alert:** The IMD GFS forecasts over 200 mm of daily rainfall along coastal Kerala from May 21-26. There is a high likelihood of accumulating 500-600 mm of rain from May 21-28. With 4-5 days remaining, it is crucial to stay vigilant when traveling to Kerala. pic.twitter.com/zvRC2fhcH7
— 𝐃𝐫 𝐏𝐫𝐚𝐝𝐞𝐞𝐩 𝐊𝐮𝐬𝐡𝐰𝐚𝐡𝐚 (@pkusrain) May 16, 2024
विभाग की ओर से बताया गया है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, यूपी, राजस्थान और बिहार जैसे इलाकों में टेंपरेचर 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। गुजरात का तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रह सकता है। मई में छिटपुट बारिश की आशंका भी विभाग की ओर से जताई गई है। लेकिन लोगों को अभी गर्मी और लू से राहत नहीं मिलेगी। तापमान में गिरावट नहीं होगी।
हीटवेव/लू अलर्ट :16 मई
आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने से एक नया हीट वेव का दौर आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना। जोधपुर,बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज 16 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज होने तथा हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 16, 2024
कई इलाकों में बारिश की संभावना
पूर्वी भारत झारखंड, ओडिशा और बंगाल के अलावा मध्य भारत के राज्यों में 4 डिग्री तक तापमान अधिक हो सकता है। ऐसा ही अनुमान महाराष्ट्र को लेकर जताया गया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 5 दिन तक लगातार लू और गर्मी अपना असर दिखाएगी। मानसून को लेकर कहा गया है कि 31 मई को केरल के तट पर दस्तक दे सकता है। पूर्वोत्तर भारत और असम के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश अगले कुछ दिन में हो सकती है। बंगाल में भी बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।