whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP-MP समेत 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में IMD का येलो अलर्ट, जानें आज का मौसम

Monsoon Forecast: मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली समेत देश के 13 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मानसून की विदाई कब होगी इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है। मंगलवार को ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हुई।
07:39 AM Sep 11, 2024 IST | Rakesh Choudhary
up mp समेत 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी  दिल्ली में imd का येलो अलर्ट  जानें आज का मौसम
IMD Weather Update Rain Alert

IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। इसके कारण देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। बारिश के कारण दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली है। कुछ राज्यों में बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा बरकरार है। इस बीच मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम?

Advertisement

राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। बीते कुछ दिनों से दोपहर में रोज दिल्ली में बारिश हो रही है। इससे राजधानी के अधिकतम तापमान में भी कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। आज दिल्ली के कुछ इलाकें में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती हैं।

Advertisement

उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी

बात करें दिल्ली के पड़ोसी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की तो यहां अभी लोगों को भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने कई पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ जिलों में अगले दो दिनों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

वहीं मैदानी राज्य राजस्थान में भी भारी बारिश के कारण हालात खराब है। अगले कुछ दिनों में यहां भी राहत की उम्मीद कम ही है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर से कोटा, भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है।

एमपी-यूपी में जारी रहेगा बारिश का दौर

मध्यप्रदेश में भी मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई। 6 से ज्यादा बांधों के गेट खोले गए हैं। वहीं नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। यूपी में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के झांसी, ललितपुर और महोबा में बिजली गिरने से मंगलवार को 3 किसानों की मौत हो गई।

ओडिशा में 2 हजार लोगों का रेस्क्यू

उधर पूर्वी राज्य ओडिशा में मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। एनडीआरएफ की टीमों ने 2 हजार से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया है। ओडिशा के मलकानगिरी, गंजाम और कोरापुट जिलों में कई सड़कें पानी में बह गईं।

ये भी पढ़ेंः ठंड ने दी दस्तक! मानसून की बारिश बनी आफत; आज 4 राज्यों के लिए रेड अलर्ट, देखें IMD का अपडेट

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आज मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में AAP ने 20 और उम्मीदवारों का ऐलान किया, बीजेपी-कांग्रेस के बागियों को भी टिकट

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो