सुनार निकला 'धनकुबेर'; 26 करोड़ कैश मिला, 90 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, मुंबई के नासिक में IT रेड
Maharashtra Nasik IT Raid: देश में चुनावी माहौल के बीच केंद्रीय एजेंसियां भी काफी एक्टिव हो गई हैं। एक तरफ चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। तो दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग भी जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं। हाल ही में झारखंड के अंदर नोटों का अंबार बरामद हुआ था। महाराष्ट्र में एक सोनार के पास नोटों का पहाड़ मिला है। इसे देखकर हर कोई हैरान है।
सुराणा ज्वैलर्स में छापेमारी
महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग के शक की सुई सुराणा ज्वैलर्स की ओर घूमी। बस फिर क्या था विभाग ने सुराणा ज्वैलर्स के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर दी और नजारा देखने के बाद सभी की आंखें फटी की फटी रह गई। आयकर विभाग ने इस छापेमारी में नोटों की गड्डियां बरामद की। इस दौरान 26 करोड़ रुपए नकद और 90 करोड़ की संपत्ति के अवैध दस्तावेज सामने आए हैं। आयकर विभाग ने पूरी संपत्ति जब्त करके मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
झारखंड में भी मिला था कैश
बता दें कि इससे पहले झारखंड में भी नोटों का ढेर बरामद हुआ था। ईडी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी के नौकर के घर से करोड़ों रुपए का काला धन मिला था। रिपोर्ट्स की मानें तो नौकर के घर में मौजूद नकदी लगभग 32 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। ईडी ने मामले पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया था। ईडी अभी भी मामले की जांच कर रही है।