'सिर्फ शेर ही पिंजरे में बंद होते हैं...', महागठबंधन की रैली में दहाड़े तेजस्वी यादव
India Alliance Mega Rally Live Update In Delhi Ramlila Maidan : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की मेगा रैली हुई, जिसमें काफी तादात में भीड़ जुटी है। इस रैली का नाम 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ' रखा गया है। विपक्षी नेता मंच पर एकजुट दिखे और उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया।
चुनावी में मैच फिक्सिंग का लक्ष्य : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैच फिक्सिंग का एकमात्र लक्ष्य, हिंदुस्तान की जनता के हाथ से संविधान छीनना है। मीडिया खरीदा जा सकता है, लेकिन आप हिंदुस्तान की आवाज को नहीं खरीद सकते। दुनिया की कोई ताकत हिंदुस्तान की आवाज को नहीं दबा सकती है। नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि विपक्ष चुनाव न लड़ पाए. इसलिए इलेक्शन कमीशन में अपने लोग बिठाए, दो मुख्यमंत्री को जेल में डाला, कांग्रेस के बैंक अकाउंट बंद कर दिए, न्यायपालिका पर दबाव डाल रहे हैं। ये सब इसलिए कि मैच फिक्स हो, संविधान रद्द किया जाए और नरेंद्र मोदी सत्ता में रहें। हमारे दो खिलाड़ियों को जेल में डाल दिया।
मैच फिक्सिंग का एकमात्र लक्ष्य- हिंदुस्तान की जनता के हाथ से संविधान छीनना है।
मीडिया खरीदा जा सकता है, लेकिन आप हिंदुस्तान की आवाज को नहीं खरीद सकते।
दुनिया की कोई ताकत हिंदुस्तान की आवाज को नहीं दबा सकती है।
: लोकतंत्र बचाओ महारैली में @RahulGandhi जी#SaveDemocracy pic.twitter.com/yNuRWu5Apz
— Congress (@INCIndia) March 31, 2024
संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी : शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि इस सरकार (केंद्र सरकार) ने दिल्ली के सीएम, झारखंड के सीएम को गिरफ्तार किया है और विभिन्न राज्यों के कई अन्य नेताओं को भी जेल में डाल दिया है। यह कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला है और संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।
#WATCH | INDIA alliance rally: NCP-SCP chief Sharad Pawar says, "...This government (central government) has arrested the Delhi CM, Jharkhand CM and also put many other leaders from different states in jail. This action is an attack on democracy and the Constitution...It is our… pic.twitter.com/QuHlXWzpj1
— ANI (@ANI) March 31, 2024
इंडिया गठबंधन को नहीं छोड़ेंगे
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसे गिरफ्तार किए गए सभी नेता तभी आजाद होंगे जब आप सभी संविधान को थाम लेंगे। चुनाव में वो बटन दबाएं जो इस सरकार को हटा दे। हम सबको एक साथ आना होगा और साथ चलना होगा। हम इस गठबंधन को कभी नहीं छोड़ने वाले हैं।
#WATCH | Delhi: At the Maha Rally at the Ramlila Maidan, former J&K CM and J&K NC leader Farooq Abdullah says, "All the arrested leaders like Arvind Kejriwal and Hemant Soren would be free when all of you would hold onto the Constitution. At the time of elections, press the… pic.twitter.com/HwJDF87UYI
— ANI (@ANI) March 31, 2024
अगर आप 400 सीट जीत रहे हैं तो नेता से क्यों डरते हैं : अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग '400 पार' का नारा दे रहे हैं। अगर आप 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं तो आप नेता से क्यों डरते हैं। आपने चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा है, न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया इसकी आलोचना कर रही है। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन यह ब्रह्मांड की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। अगर उन्हें सत्ता में बने रहने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी का उपयोग करना है, तो वे 400 जीतेंगे नहीं बल्कि 400 हारेंगे। भाजपा ने ईडी और सीबीआई का उपयोग करके सबसे अधिक धन जुटाया है।
महागठबंधन की रैली में क्या बोले तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी बीजेपी की कोशिकाएं हैं। लालू को कई बार परेशान किया गया है, मेरे खिलाफ केस हुए हैं। मेरी मां, मेरी बहनें, मेरे जीजा, मेरे पिता के सभी रिश्तेदार के खिलाफ मामले थे। हमारे कई नेताओं पर इस समय छापे पड़ रहे हैं। ईडी, आईटी के छापे चल रहे हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, हम संघर्ष करेंगे। केवल शेर ही पिंजरे में बंद होते हैं। हम सभी शेर हैं। हम आपके लिए लड़ रहे हैं।
#WATCH | Delhi: At the Maha Rally at the Ramlila Maidan, former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "The ED, CBI and IT are the cells of the BJP. Lalu Ji has been harassed a lot of times. There have been cases against me. My mother, my sisters, my brother-in-law,… pic.twitter.com/Bo0sn6ahlf
— ANI (@ANI) March 31, 2024
इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी, है और रहेगी TMC
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी, है और रहेगी। यह भाजपा बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है।
#WATCH | INDIA alliance rally: TMC MP Derek O'Brien says, "...All India Trinamool Congress (TMC) is very much was, is and will be part of the INDIA alliance. This is a fight of BJP versus democracy..." pic.twitter.com/5q2YuoHRCO
— ANI (@ANI) March 31, 2024
देश में नहीं चलेगी तानाशाही : कल्पना सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि मैं देश की 50 प्रतिशत महिला आबादी और 9 प्रतिशत आदिवासी समुदाय की आवाज बनकर आपके सामने खड़ी हूं। आज इस ऐतिहासिक मैदान में ये सभा इस बात की गवाही दे रही है कि आप सभी देश के हर हिस्से से आए हैं। देश से तानाशाही नहीं चलेगी।
#WATCH | INDIA alliance rally: Kalpana Soren, wife of Jharkhand Mukti Morcha (JMM) and former Jharkhand CM Hemant Soren; says, "I am standing in front of you as the voice of 50 per cent of India's women population and 9 per cent of the tribal community...Today this gathering in… pic.twitter.com/JXeKv5PbVC
— ANI (@ANI) March 31, 2024
#WATCH | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal at the INDIA alliance rally in Ramlila Maidan, Delhi. pic.twitter.com/ah1WM7RhsH
— ANI (@ANI) March 31, 2024
सुनीता ने सीएम केजरीवाल का पढ़ा संदेश
सुनीता केजरीवाल ने संदेश पढ़ते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश की बात की। उन्होंने देश को 6 गारंटी देने का किया वादा।
- पूरे देश में पानी के इंतजाम
- पूरे देश में फ्री बिजली
- शानदार सरकारी स्कूल
- मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक और जिले स्तर के अस्पताल
- किसान को MSP पर मुआवजा
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
#WATCH | Delhi: At the Maha Rally at the Ramlila Maidan, Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal reads out his message from the jail.
Quoting Arvind Kejriwal, Sunita Kejriwal says, "I am not asking for votes today... I invite 140 crore Indians to make a new India... India is a… pic.twitter.com/rCPuMYhoex
— ANI (@ANI) March 31, 2024
सुनीता केजरीवाल ने महारैली को किया संबोधित
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की रैली में कहा कि केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। इस संदेश को पढ़ने से पहले मैं आपसे कुछ पूछना चाहती हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया। क्या प्रधानमंत्री ने सही काम किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? ये भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है, वे उसे ज्यादा दिनों तक जेल में नहीं रख पाऊंगा।
#WATCH | Delhi: From the Maha Rally at the Ramlila Maidan, PDP chief Mehbooba Mufti says, "Today, the country is going through some tough times. People are being jailed without any investigation. This is 'Kalyug ka Amrit Kaal'... I am not talking about Umar Khalid or Mohammad… pic.twitter.com/rmiUTWx1No
— ANI (@ANI) March 31, 2024
तीनों पूर्व सीएम नजरबंद हैं : महबूबा मुफ्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रामलीला मैदान में महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है। लोगों को बिना किसी जांच के जेल में डाला जा रहा है। यह 'कलयुग का अमृत काल' है। मैं'' उमर खालिद या मोहम्मद जुबैर के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, मैं आपके चुने हुए प्रतिनिधियों के बारे में बात कर रहा हूं। यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है। मैं, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला तीनों पूर्व सीएम नजरबंद हैं।
अबकी बार, भाजपा तड़ीपार का दिया नारा
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को संबोधित करते हुए कहा कि जब दो बहनें लड़ रही हैं तो भाई कैसे पीछे रह सकते हैं। उन्होंने अबकी बार, भाजपा तड़ीपार का नारा दिया।
#WATCH | Delhi: From the Maha Rally at the Ramlila Maidan, Former Maharashtra CM and Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, "Now, their (BJP's) dream is of crossing 400 (seats)... It is time that one party and one person's government have to go... We are not here for the… pic.twitter.com/KqGWmHl0GT
— ANI (@ANI) March 31, 2024
ये नेता पहुंचे
राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सीताराम येचुरी, संजय राउत, डेरेक ओ ब्रायन मंच भी पहुंचे। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती इंडिया अलायंस की 'महारैली' में शामिल होने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रामलीला, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मैदान पहुंच गई हैं। सीपीएम की नेता वृंदा करात, पीडीपी प्रमुख महबूब मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, आरएलडी नेता सुनील सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंच पर पहुंच गए हैं।
#WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi arrives at the Ramlila Maidan for the INDIA alliance rally pic.twitter.com/1vkYRs5PmJ
— ANI (@ANI) March 31, 2024
#WATCH | Visuals from the INDIA alliance rally at Ramlila Maidan in Delhi.
INDIA alliance is holding a rally here against the arrest of Delhi CM and AAP convener Arvind Kejriwal pic.twitter.com/FXwwyQjLXg
— ANI (@ANI) March 31, 2024
#WATCH | PDP chief Mehbooba Mufti arrives at the Ramlila Maidan in Delhi to attend the INDIA Alliance 'Maha Rally' pic.twitter.com/Lzg0YH88F4
— ANI (@ANI) March 31, 2024
VIDEO | AAP workers gather at Ramlila Maidan in Delhi ahead of INDIA bloc's 'Save Democracy' rally, scheduled to be held later today.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/KJyozMqMqr
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2024
एक मंच पर दिखे विपक्षी दलों के नेता
विपक्षी दलों की तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ की रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के नेता जुट गए। इसे लेकर कांग्रेस का कहना है कि यह किसी व्यक्ति विशेष या एक पार्टी की नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन की मेगा रैली है।
Arvind Kejriwal's wife to attend INDIA bloc's 'Maha Rally' today, to protest against Delhi CM's arrest
Read @ANI Story | https://t.co/cX5wlYAxZu#INDIAAlliance #Delhi #KejriwalArrested pic.twitter.com/krmTcuMDBD
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2024
वादों को पूरा करने में विफल रही मोदी सरकार
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सुनीता केजरीवाल रैली में अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ेंगी। मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही। झूठे वादे किए गए। आज यहां हुंकार जनता तक पहुंचेगी। लोकसभा चुनाव में जनता जवाब देगी। केजरीवाल की गिरफ्तारी यह दर्शाती है की भाजपा डरी है।